A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार निवेशक हो जाएं खुश, अगले हफ्ते को लेकर आई ये अच्छी खबर

शेयर बाजार निवेशक हो जाएं खुश, अगले हफ्ते को लेकर आई ये अच्छी खबर

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद पिछले हफ्ते बाजार में तेजी लौटी थी। क्या यह तेजी अगले सप्ताह भी जारी रहेगी?

Share Market - India TV Paisa Image Source : INDIA TV शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते अच्छी तेजी रही थी। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,188.99 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 252.15 अंक या 1.02 प्रतिशत चढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.50% की बड़ी कटौती के बाद आई थी। एक्सपर्ट का मनना है कि इससे लोन की ईएमआई में कमी आएगी जो मांग को बढ़ाएगा। इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। शेयर बाजार में शानदार तेजी रही। अब अगले हफ्ते को लेकर क्या है अनुमान? क्या जारी रहेगी तेजी? इस पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजारों में धीरे-धीरे तेजी आएगी, जिसे आरबीआई द्वारा उम्मीद से अधिक ब्याज दरों में कटौती और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर आशावाद से समर्थन मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि इस बीच, अमेरिकी शुल्क में अप्रत्याशित बदलाव और मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव सहित वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण अस्थिरता पैदा हो सकती है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि महंगाई में कमी और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की गई आक्रामक कटौती से वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का भरोसा बढ़ने की संभावना है। यानी अगले हफ्ते बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। 

ये आंकड़ें भी डालेंगे बाजार पर असर 

इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल वैश्विक रुझानों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह उम्मीद जताई। इसके अलावा, मानसून की प्रगति और व्यापार वार्ता से संबंधित घटनाक्रमों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि निवेशकों की नजर प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़ों पर होगी। मांग के रुझान और केंद्रीय बैंक के अगले कदमों का अनुमान लगाने के लिए खुदरा महंगाई जैसे उच्च आवृत्ति संकेतकों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मानसून की प्रगति और बुवाई के रुझानों ने भी बाजार प्रभावित होगा, क्योंकि इनका असर ग्रामीण खपत पर होता है। मिश्रा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर, व्यापार वार्ता और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव से निवेशकों की भावना प्रभावित होगी। 

Latest Business News