A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 70 अंक लुढ़का, ये स्टॉक्स टूटे

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 70 अंक लुढ़का, ये स्टॉक्स टूटे

बीएसई सेंसेक्स 95.37 अंक टूटकर 83,337.52 अंक पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 49.35 अंक गिरकर 25,411.65 अंक पर खुला है।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स 95.37 अंक टूटकर 83,337.52 अंक पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 49.35 अंक गिरकर 25,411.65 अंक पर खुला है। गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा स्टील, बीईएल, टाइटन, एसबीआई, एनटीपीसी आदि शेयरों में गिरावट हे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही थी। पूरे हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 626.01 अंक लुढ़का था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 176.8 अंक की गिरावट आई थी।

इस सप्ताह बाजार को लेकर क्या अनुमान? 

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि इस हफ्ते बाजार की चाल अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर निर्भर करेगी। अगर यह ट्रेड डील होती है तो बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। ट्रेड डील से आईटी, फार्मा और वाहन जैसे व्यापार-संवेदनशील क्षेत्रों को लाभ पहुंच सकता है। 

उतार-चढ़ाव का रुख जारी

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। भारत समेत कई देशों पर लगाए गए अमेरिकी शुल्क की 90 दिन की निलंबन अवधि नौ जुलाई को समाप्त हो रही है। अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की गई है। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे। ट्रेंट, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर फायदे में रहे। 

ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट 

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 760.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

26 पैसे टूटकर 85.66 प्रति डॉलर पर खुला रुपया 

विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 26 पैसे टूटकर 85.66 प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिका के अपने व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क बढ़ोतरी की समय-सीमा नौ जुलाई से पहले नए समझौते करने का दबाव रविवार को बढ़ा दिया और देशों को धमकी दी है कि एक अगस्त से उच्च शुल्क लागू हो सकते हैं। इससे रुपये पर और दबाव पड़ेगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.53 पर खुला। बाद में 85.66 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 85.40 पर बंद हुआ था। 

Latest Business News