A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार हरे निशान में खुला, सेंसेक्स 340 अंक उछला, इस कारण लौटी तेजी

शेयर बाजार हरे निशान में खुला, सेंसेक्स 340 अंक उछला, इस कारण लौटी तेजी

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 340.36 अंक उछलकर 79,552.89 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी में 64.50 अंकों की तेजी है।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

Share Market Live: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 340.36 अंक उछलकर 79,552.89 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी में 64.50 अंकों की तेजी है। इसके साथ ही निफ्टी 24,103.85 अंक पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार पर नजर डालें तो स्टॉक्स में रिलायंस, महिंद्रा, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक आदि शेयरों में तेजी है। शेयर बाजार में यह तेजी ग्लोबल सपोर्ट के कारण लौटी है। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.05 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 0.7 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 1.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। यह तेजी अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर में कमी आने के संकेत से लौटी। भारत के साथ भी अमेरिका जल्द ट्रेड डील कर सकता है। इसके चलते आज कई एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इसके दम पर आज भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। हालांकि,  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन अभी खत्म नहीं हुआ है। युद्ध जैसे हालात अभी भी बने हुए है। इसका असर बाजार पर कभी भी दिखाई दे सकता है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 

शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई थी 

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 588.90 अंक टूटकर 79,212.53 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी में  207 अंकों की गिरावट आई थी और यह 24,039.35 अंक पर बंद हुआ था। आईटी सूचकांक को छोड़कर सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए थे। मुनाफावसूली के कारण मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। 

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तीन प्रतिशत की तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर भी सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शुमार रहे। एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 67.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,952.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Latest Business News