A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market में गिरावट बढ़ी, Sensex 456 अंक लुढ़का, Nifty 16000 के नीचे आया

Stock Market में गिरावट बढ़ी, Sensex 456 अंक लुढ़का, Nifty 16000 के नीचे आया

Stock Market में गिरावट में गिरावट बढ़ गई है। जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ गया था, इसके बावजूद कंपनी के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

Highlights

  • सेंसेक्स 456.95 अंक टूटकर 55,615.28 अंक पर कारोबार कर रहा है
  • निफ्टी भी 144.45 अंक टूटकर 16,575 अंक पर पहुंच गया है
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई

Stock Market में गिरावट बढ़ गई है। हफ्ते के पहले कारोबरी दिन सेंसेक्स कमजोर खुलने के बाद 11 बजे तक और लुढ़क गया है। सेंसेक्स 456.95 अंक टूटकर 55,615.28 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 144.45 अंक टूटकर 16,575 अंक पर पहुंच गया है। आज वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में गिरावट के चलते सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 255 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 255.39 अंक टूटकर 55,816.84 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 70.35 अंक गिरकर 16,649.10 पर था।

Reliance industries के शेयर तीन फीसदी लुढ़के

जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ गया था, इसके बावजूद कंपनी के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई। सेंसेक्स में, रिलायंस के अलावा सन फार्मा, टेक महिंद्रा, नेस्ले, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट हुई। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई तथा हांगकांग नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजार भी नुकसान में बंद हुए थे

अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। पिछले सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 56,072.23 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.20 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,719.45 अंक पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 675.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़ा

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.81 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.86 पर खुला। शुरुआती सौदों में रुपया 79.81 के ऊंचे स्तर और 79.87 के निचले स्तर तक गया। पिछले सत्र में, शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.62 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.54 प्रतिशत गिरकर 102.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 675.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Latest Business News