घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 475 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम, ये स्टॉक्स औंधे मुंह गिरे
भू-राजनीतिक तनाव और अन्य संकेतों की वजह से ग्लोबल मार्केट में भी सुस्ती देखी जा रही है, जिसका असर घरेलू मार्केट पर है।

घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को तेज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर 475.79 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 83,094.56 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 138.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,555.45 के लेवल पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी पर इंटरग्लोब एविएशन, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, HUL, कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख गेनर रहे, जबकि ICICI बैंक, TMPV, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, L&T लूज़र रहे।
19 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा, आईडीबीआई बैंक, यस बैंक, आरबीएल बैंक, यूको बैंक, इंडोसोलर, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, बजाज हेल्थकेयर और भारत कोकिंग कोल जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर होगी।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में
शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव देखने को मिला और सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आईटी, मीडिया और रियल्टी सेक्टर में करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पर इंटरग्लोब एविएशन, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचयूएल और बजाज फाइनेंस प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टीएमपीवी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और मैक्स हेल्थकेयर के नाम रहे।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी कमजोरी
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी कमजोरी दिखी और दोनों ही करीब 0.5% फिसल गए। सेक्टोरल प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईटी, मीडिया और रियल्टी के अलावा अन्य प्रमुख सेक्टर्स में भी दबाव बना रहा, जिससे बाजार की समग्र धारणा कमजोर दिखाई दी। निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाते हुए आगे के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।
रुपया 12 पैसे बढ़कर 90.66 पर
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 90.66 पर पहुंचा। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया निचले स्तर से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 90.66 पर कारोबार कर रहा था, क्योंकि प्रमुख विदेशी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर कमजोर हुआ।हालांकि, फॉरेक्स एनालिस्ट्स ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजारों से विदेशी फंड का लगातार आउटफ्लो और अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति के बीच विदेशों में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने निवेशकों को सतर्क रखा।इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया 90.68 पर खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले और बढ़कर 90.66 पर कारोबार करने लगा, जो पिछले बंद स्तर से 12 पैसे की बढ़त थी।शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे गिरकर अपने सबसे निचले स्तर 90.78 के करीब बंद हुआ, इससे पहले के दो सत्रों में यह 17 पैसे गिरा था।