A
Hindi News पैसा बाजार Mutual Funds के फेवरेट हैं रिलायंस, इंफोसिस समेत ये 8 स्टॉक्स, 600 से ज्यादा स्कीम्स का लगा है पैसा

Mutual Funds के फेवरेट हैं रिलायंस, इंफोसिस समेत ये 8 स्टॉक्स, 600 से ज्यादा स्कीम्स का लगा है पैसा

ACE Mutual Fund के डेटा के मुताबिक, इस लिस्ट में पहले स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर है।

Mutual Funds, most held stocks in mutual funds, Which stock is most invested by mutual funds, Stocks- India TV Paisa Image Source : FREEPIK इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक है

Mutual Funds: शेयर बाजार में कई तरह से निवेश किया जा सकता है। जो लोग सीधे तौर पर शेयर बाजार में पैसा नहीं लगाते हैं, वे म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड हाउस, निवेशकों द्वारा लगाए गए पैसों को अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं। आज हम यहां उन कंपनियों के बारे में जानेंगे, जो म्यूचुअल फंड कंपनियों के फेवरेट स्टॉक हैं। म्यूचुअल फंड के फेवरेट स्टॉक्स में रिलायंस, इंफोसिस समेत 9 कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें 500 से ज्यादा म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेश किया है।

लिस्ट में पहले स्थान पर है ICICI Bank 

ACE Mutual Fund के डेटा के मुताबिक, इस लिस्ट में पहले स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक में 663 म्यूचुअल फंड स्कीम्स का पैसा लगा हुआ है। अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास आईसीआईसीआई बैंक के 173 करोड़ शेयर हैं।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक है। इस प्राइवेट बैंक में 657 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के कुल 159 करोड़ शेयर हैं।

आईटी सेक्टर का इंफोसिस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इंफोसिस में 603 स्कीम्स के 76 करोड़ शेयर हैं।

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। भारती एयरटेल में 593 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के करीब 62.07 करोड़ शेयर हैं।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है। रिलायंस में 580 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के 122 करोड़ शेयर हैं।

पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक- SBI, इस लिस्ट में छठे नंबर है। 548 म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास इस बैंक के 107 करोड़ शेयर हैं।

इंजीनियरिंग सेक्टर की नामी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है। इस कंपनी में 521 म्यूचु्अल फंड स्कीम्स के 27.13 करोड़ शेयर हैं।

प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हैं और ये 8वें स्थान पर है। करीब 503 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास इस प्राइवेट बैंक के 95.89 करोड़ शेयर हैं।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News