A
Hindi News पैसा बाजार Zomato के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे, पेटीएम में भी सेलऑफ जारी, अब आगे क्या

Zomato के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे, पेटीएम में भी सेलऑफ जारी, अब आगे क्या

पेटीएम का शेयर आपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये से टूटकर 849 रुपये रह गया है। पेटीएम में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

<p>zomato</p>- India TV Paisa Image Source : FILE zomato

Highlights

  • 75 रुपये पर आया जोमैटो का शेयर जो अब तक का सबसे निचला स्तर
  • 2150 रुपये से टूटकर 849 रुपये रह गया है पेटीएम का शेयर आपने इश्यू प्राइस से
  • सेंसेक्स 1300 अंक से अधिक उछलकर कारोबार कर रहा है

नई दिल्ली। शेयर बाजार में मंगलवार को सब मंगल दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक उछलकर कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद जोमैटे, Paytm और नायका के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। Zomato का शेयर 6% से अधिक गिरकर 75 रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया, जो आईपीओ के इश्यू प्राइस 76 से भी कम है। हालांकि, अब इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है। इसके बावजूद शेयर करीब 4% टूटकर शेयर 79.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

पेटीएम के शेयर में सेलऑफ 

पेटीएम का शेयर आपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये से टूटकर 849 रुपये रह गया है। पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं, नायका, पॉलिसीबाजार, कारट्रेड टेक समेत कई स्टार्टअप कंपनियों की शेयरों में इश्यू प्राइस के बाद भारी गिरावट देखने को मिल रही है। छोटे निवेशकों को इन कंपनियों के शेयरों से सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ 

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे निवेशकों को न्यू एज यानी स्टार्टअप कंपनियों से दूरी बनकर चलना चाहए। इनमें अधिकांश कंपनियां अभी नुकसान में है। वहीं, इनके शेयर हाई वैल्यू पर हैं। ऐसे में नुकसान की बहुत  अधिक संभावना है। छोटे निवेशक अच्छी कंपनियों के शेयरों में ही निवेश करें। 

Latest Business News