A
Hindi News पैसा फायदे की खबर पशुधन बीमा योजना: पशुपालकों के लिए मददगार बनेगी ये योजना, यहां है पूरी जानकारी

पशुधन बीमा योजना: पशुपालकों के लिए मददगार बनेगी ये योजना, यहां है पूरी जानकारी

एक हितग्राही अधिकतम पांच पशुओं का बीमा करा सकता है। भेड़, बकरी, गाय, भैंस आदि में 10 पशुओं की संख्या को एक पशु इकाई माना जाएगा। इससे यह आशय है कि पशुपालक एक बार में 50 पशुओं का बीमा करा सकेंगे।

all about pashudhan bima yojana । पशुधन बीमा योजना: पशुपालकों के लिए मददगार बनेगी ये योजना, यहां है - India TV Paisa Image Source : INDIA TV Pashudhan Bima Yojana: पशुधन बीमा योजना: पशुपालकों के लिए मददगार बनेगी ये योजना, यहां है पूरी जानकारी

भोपाल. लोगों के फायदे के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने ऐसी ही एक योजना शुरू की है। शिवराज सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के पशु पालकों को पशुधन की हानि होने पर राहत दिलाने के मकसद से पशुधन बीमा योजना शुरू की गई है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, पशुधन बीमा योजना सभी जिलों में लागू है। पशुधन बीमा योजना में दुधारू पशु के साथ सभी श्रेणी के पशुधन का भी बीमा कराया जा सकता है।

अधिकतम 50 पशुओं का बीमा करा सकते हैं पशुपालक
दी गई जानकारी के अनुसार, एक हितग्राही अधिकतम पांच पशुओं का बीमा करा सकता है। भेड़, बकरी, गाय, भैंस आदि में 10 पशुओं की संख्या को एक पशु इकाई माना जाएगा। इससे यह आशय है कि पशुपालक एक बार में 50 पशुओं का बीमा करा सकेंगे। बीमा प्रीमियम पर एपीएल श्रेणी को 50 प्रतिशत तथा बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पशु पालकों को 70 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। शेष राशि हितग्राही द्वारा दी जायेगी।

कंपनी 15 दिन में दावे का निराकरण करेगी
बताया गया है कि बीमा प्रीमियम की अधिकतम दर एक वर्ष के लिये तीन प्रतिशत तथा तीन वर्ष के लिए साढ़े सात प्रतिशत देय होगी। पशुपालक अपने पशुओं का बीमा एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के लिये करा सकेंगे। बीमित पशुओं के पालकों को पशु की मृत्यु की सूचना 24 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को देनी होगी। पशुपालन विभाग के चिकित्सक शव का परीक्षण करेंगे और रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का उल्लेख करेंगे। बीमा कंपनी को अधिकारी एक माह के अंदर दावे संबंधी प्रपत्र प्रस्तुत करेंगे। उसके बाद कंपनी 15 दिन में दावे का निराकरण करेगी। (IANS)

ये भी पढ़ें

Aadhaar PVC Card बनवाना है बहुत आसान, घर बैठे करें अप्लाई, जानिए तरीका

ऐसे बुक करें अपना LPG Cylinder, पड़ सकता है ₹500 तक सस्ता

घर बैठे अपने Aadhaar Biometric को करें लॉक-अनलॉक, बेहद आसान है प्रक्रिया

Latest Business News