A
Hindi News पैसा फायदे की खबर UIDAI ने अब तक 81 लाख आधार नंबर को किया निष्क्रिय, सरकार ने बताई ये वजह

UIDAI ने अब तक 81 लाख आधार नंबर को किया निष्क्रिय, सरकार ने बताई ये वजह

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आज की तारीख तक तकरीबन 81 लाख आधार नंबर को निष्क्रिय किया है।

UIDAI ने अब तक 81 लाख आधार नंबर को किया निष्क्रिय, सरकार ने बताई ये वजह- India TV Paisa UIDAI ने अब तक 81 लाख आधार नंबर को किया निष्क्रिय, सरकार ने बताई ये वजह

नई दिल्‍ली। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आज की तारीख तक तकरीबन 81 लाख आधार नंबर को निष्क्रिय किया है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और आईटी राजय मंत्री पीपी चौधरी ने राज्‍य सभा में आज बताया कि आज की तारीख तक लगभग 81 लाख आधार नंबर को निष्क्रिय किया गया है। उन्‍होंने बताया कि UIDAI ने राज्‍य, वर्ष और कारण की कोई विस्‍तृत जानकारी नहीं दी है।

आधार (नामांकन और अपडेट) विनियम 2016 की धारा 27 और 28 में उल्‍लेखित विभिन्‍न कारणों से आधार नंबर को निष्क्रिय किया जाता है। चौधरी ने कहा कि आधार कानून, 2016 से पहले आधार नंबर को आधार लाइफ साइकिल मैनेजमेंट (एएलसीएम) गाइडलाइंस के मुताबिक निष्क्रिय या रद्द किया जाता था। उन्‍होंने बताया कि UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालयों को आधार नंबर निष्क्रिय करने का अधिकार है।

आधार का स्‍टेट्स जांचने और एक्टिव करने का यह है आसान तरीका

आधार कार्ड अब एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है। वित्‍तीय लेनदेन और सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में इसकी अनिवार्यता की वजह से हरकिसी को इसे अपने पास रखना जरूरी हो गया है। UIDAI हेल्‍पलाइन और आधार पंजीकरण सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक यदि आप अपने आधार का लगातार तीन सालों तक कोई इस्‍तेमाल नहीं करते हैं तो यह इनएक्टिव हो सकता है।

यदि पिछले तीन लगातार सालों में आपके आधार का इस्तेमाल नहीं हुआ है, यानी, आपने इसे किसी बैंक खाते या पैन से लिंक नहीं किया है या ईपीएफओ को आधार डिटेल्स देने से लेकर पेंशन क्लेम करने जैसे दूसरे लेनदेन में इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपका आधार डीएक्‍टीवेट किया जा सकता है।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने आधार का स्‍टेट्स चेक कर सकते हैं-

  • UIDAI वेबसाइट (uidai.gov.in) के होमपेज पर आधार सर्विसेज टैब के नीचे ‘वैरिफाई आधार नंबर’ का विकल्प दिया गया है।
  • जैसे ही आप ‘वैरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • नए पेज में अपना आधार नंबर और कैप्‍चर वर्ल्‍ड डालने के बाद वैरिफाई पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद अगर हरे रंग का सही का निशान आता है, तो मतलब है कि आपका आधार एक्टिव है।

निष्क्रिय आधार को ऐसे करें एक्‍टीवेट

  • अगर आपका आधार सक्रिय नहीं है तो आपको संबंधित दस्तावेजों के साथ करीब के एनरॉलमेंट सेंटर जाना होगा।
  • आपको वहां आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा और आपके बायोमीट्रिक्स दोबारा वैरिफाई किए जाएंगे और उन्हें अपडेट कर दिया जाएगा।
  • अपडेशन के लिए आपको एनरॉलमेंट सेंटर में 25 रुपए की फीस भी देनी होगी।
  • इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपना एक वैलिड मोबाइल नंबर बताना होगा।

Latest Business News