A
Hindi News पैसा फायदे की खबर मई के महीने में 12 दिन रहेंगी बैंकों में छुट्टियां, ये है पूरी लिस्ट

मई के महीने में 12 दिन रहेंगी बैंकों में छुट्टियां, ये है पूरी लिस्ट

मई का महीना शुरू हो गया है। इसी के साथ ही मई महीने के लिए बैंक हॉलीडे (Bank Holiday) की लिस्ट आ गई है।

<p>मई के महीने में 12 दिन...- India TV Paisa मई के महीने में 12 दिन रहेंगी बैंकों में छुट्टियां, ये है पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। मई का महीना शुरू हो गया है। इसी के साथ ही मई महीने के लिए बैंक हॉलीडे (Bank Holiday) की लिस्ट आ गई है। मई में ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा जैसी कई छुट्टियां हैं। ऐसे में इस लिस्ट पर जरूर गौर करें। देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय कोरोना लॉकडाउन लगा हुआ है। लोगों से खासतौर पर सीनियर सिटीजन से घर से बाहर न नि​कलने की सलाह दी जा रही है। लेकिन यदि आपको बैंक से जुड़ा जरूरी काम है, तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि मई के महीने (May 2021) में कितनी छुट्टियां हैं और किन दिनों में बैंक आम दिनों की तरह कामकाज करते रहेंगे। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर 2021 में पड़ने वाले बैंक हॉलीडे की लिस्ट दी गई है। उस लिस्ट के अनुसार, मई 2021 के महीने में बारह छुट्टियां हैं। मई के महीने में 12 छुट्टियों की जानकारी दी गई है। हालांकि इसमें दो शनिवार और 4 रविवार भी शामिल हैं। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट
  • 1 मई: पहली मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही यह मई दिवस यानि मजदूर दिवस के ​रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे जिसमें पटना, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, गुवाहटी, कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, पणजी, इंफाल, बेंगलुरु और बेलापुर शामिल हैं। 
  • 2 मई: रविवार (पूरे देश में)
  • 7 मई: जुमत-उल-विदा (जम्मू, श्रीनगर)
  • 8 मई: दूसरा शनिवार (पूरे देश में)
  • 9 मई: रविवार (पूरे देश में)
  • 13 मई: इस दिन रमजान ईद (ईद-उल-फितर) का पर्व है। इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम सहित देश के कई अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 मई: इस दिन कई त्योहार हैं, जैसे भगवान श्री परशुराम जयंती / रमजान ईद (ईद-उल-फितर) / बसवा जयंती / अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 मई: रविवार (पूरे देश में)
  • 22 मई: चौथा शनिवार (पूरे देश में)
  • 23 मई: रविवार (पूरे देश में)
  • 26 मई: इस दिन बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार है। इस दिन अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 मई: रविवार (पूरे देश में)

घर से निपटाएं काम

देश की बैंकिंग सेवाएं तेजी से डिजिटल हो रही हैं। लगभग सभी बैंक इंटरनेट एवं फोन बैंकिंग की सेवाएं प्रदान करते हैं। बैंकों की एप हैं साथ ही कई बैंक व्हाट्सएप की सेवाएं भी प्रदान करते हैं। अब आप बैंक के लगभग सभी कामकाज मोबाइल से निपटा सकते हैं। ऐसे में जहां तक संभव हो घर से ही बैंक का काम निपटा लें। कोरोना संकट के बीच आप घर से न निकलें तो ही बेहतर होगा। 
हालांकि, इन दिनों भले ही बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक ऑनलाइन मोड का उपयोग करके लेनदेन पूरा कर सकते हैं. मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेगी.

Latest Business News