A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सरकार दे रही है सोलर एजेंसी शुरू करने का मौका, 17 अप्रैल तक ऐसे करें अप्‍लाई

सरकार दे रही है सोलर एजेंसी शुरू करने का मौका, 17 अप्रैल तक ऐसे करें अप्‍लाई

सरकार का रेन्युएबल एनर्जी (सोलर) पर फोकस लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने सोलर एजेंसी और चैनल पार्टनर की नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार का रेन्युएबल एनर्जी (सोलर) पर फोकस लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने सोलर एजेंसियों और चैनल पार्टनर की नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। अब तक 200 से अधिक एजेंसियों और चैनल पार्टनर की नियुक्ति की जा चुकी है। अगर आप भी सोलर एजेंसी लेना चाहते है तो  मिनिस्‍ट्री ऑन न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी के पोर्टल पर जाकर एजेंसी के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते है।

यह भी पढ़े: Videocon ने लॉन्च किया देश का पहला सोलर AC, अब बिजली के बिल पर नहीं खर्च करना होगा एक भी पैसा

कैसे है कारोबार के मौके

  • अगर आपको एमएनआरई द्वारा एजेंसी के लिए सेलेक्‍ट कर लिया जाता है तो आप जिस राज्‍य में रजिस्‍टर्ड हैं, उस राज्‍य के किसी भी इलाके में सोलर बिजनेस कर सकते हैं।
  • सोलर बिजनेस से आशय आप घरों, संस्‍थानों की छत पर सोलर प्‍लांट लगाने के लिए अधिकृत हो जाएंगे।
  • आपके पास 1 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक सोलर पैनल लगा सकते हैं।
  • आप अपने कस्‍टमर को सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी भी ऑफर कर सकते हैं।
  • इसका मतलब साफ है कि सरकार आपके माध्‍यम से ही कस्‍टमर को सब्सिडी देगी। जो अभी 30 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- सोलर ऊर्जा में भारत ऐसे देगा चीन को टक्कर, मोदी सरकार ने बनाई नई योजना

ये ऑप्शन भी है आपके पास

  • मिनिस्‍ट्री ऑफ न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) से इम्‍पैनल होने के बाद आप सिस्‍टम इन्टिग्रेटर का काम कर सकते हैं। जिसका मतलब आप क्‍वालिटी कंपोनेंट बनाने वाले सोलर पावर प्‍लांट और सिस्‍टम की असेंबलिंग करने वालों को इकट्ठा कर प्‍लांट की प्रॉपर फंक्शिनिंग करना होगी।
  • आप रिन्‍यूएबल एनर्जी सर्विस का काम कर सकते हैं। आप कंपोनेंट की मैन्‍युफक्‍चरिंग कर सकते हैं। आप सोलर प्रोजेक्‍ट डेवलपर के तौर पर अपनी एजेंसी शुरू कर सकती हैं। आप स्‍टार्ट-अप या नए एंटरप्रेन्‍यार के तौर पर भी सोलर एजेंसी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Samsung ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला सोलर-पावर्ड रेफ्रिजरेटर और 8-पोल डिजिटल इन्वर्टर AC

ऐसे करें अप्‍लाई

  • अगर आप सोलर बिजनेस के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आपको 3 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा, जिसका लिंक इस प्रकार है। http://solarrooftop.gov.in/Grid/online/registration/1

जरूरी है इन शर्तों को पूरा करना

  • सोलर एजेंसी के लिए अप्‍लाई कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा, जैसे कि आपके पास ग्रिड कनेक्‍टेड सोलर प्‍लांट का अनुभव होना चाहिए।
  • साथ ही, आपके पास आरबीआई से रजिस्‍टर्ड एजेंसी की रेटिंग होनी चाहिए।
  • इनमें क्रिसिल, इंडिया रेटिंग्‍स एंड रिसर्च, आईसीआरए लिमिटेड, क्रेडिट एनालाइसिस एंड रिसर्च लिमिटेड (केयर), ब्रिक वर्क रेटिंग्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएमई रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़े: वर्ष 2022 तक देश में एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य

Latest Business News