A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SBI ने MCLR में 0.35% की कटौती की, EMI में मिलेगी राहत

SBI ने MCLR में 0.35% की कटौती की, EMI में मिलेगी राहत

30 साल के लिए घर कर्ज की ईएमआई प्रति लाख 24 रुपये घट जाएगी

<p>SBI cuts MCLR</p>- India TV Paisa Image Source : FILE SBI cuts MCLR

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैक ऑफ इंडिया ने आज मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित कर्ज दरें (MCLR) में 0.35 फीसदी की कटौती की है। कटौती के बाद एक साल के लिए MCLR दरें घट कर 7.4 फीसदी हो जाएंगी।

बैंक के मुताबिक MCLR से जुड़ी होम लोन की EMI भी घटेगी। 30 साल के लिए कर्ज की ईएमआई प्रति लाख 24 रुपये घट जाएगी। बैंक इससे पहले एक साल के दौरान MCLR में दस बार कटौती कर चुका है।

इसके साथ ही बैंक ने बचत खाते के लिए ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। कटौती के बाद बचत खाते में ग्राहकों को 2.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। पिछले महीने ही एसबीआई ने RBI के द्वारा रेपो रेट में 0.75 फीसदी कटौती का पूरा लाभ ग्राहको को दिया था। बैंक ने कर्जदरों में 0.75 फीसदी की कटौती की थी।

Latest Business News