A
Hindi News पैसा फायदे की खबर गूगल का मैसेजिंग एप एलो नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्‍नोडन ने दी यूज न करने की सलाह

गूगल का मैसेजिंग एप एलो नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्‍नोडन ने दी यूज न करने की सलाह

गूगल द्वारा हाल ही में लॉन्‍च किए गए मैसेजिंग एप Allo और गूगल असिस्‍टेंट को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सुरक्षा जानकारों ने इस पर सवाल उठाने शुरू।

Don’t Use It: गूगल का मैसेजिंग एप Allo नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्‍नोडन ने दी यूज न करने की सलाह- India TV Paisa Don’t Use It: गूगल का मैसेजिंग एप Allo नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्‍नोडन ने दी यूज न करने की सलाह

नई दिल्‍ली। गूगल द्वारा हाल ही में लॉन्‍च किए गए मैसेजिंग एप Allo और गूगल असिस्‍टेंट को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सुरक्षा जानकारों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। दुनियाभर की तमाम खुफि‍या जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्‍नोडन ने गूगल Allo को असुरक्षित बताया है और इसे उपयोग न करने की सलाह भी दी है। स्‍नोडन का कहना है कि गूगल आपका लिखा हुआ सबकुछ पढ़ सकता है और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा भी कर सकता है।

गूगल द्वारा मई में आयोजित की गई डेवलेपर्स कॉन्‍फ्रेंस में नई एप्‍लीकेशन को दिखाया गया था और यह वादा किया गया था कि मैसेजिंग एप Allo यूजर्स के लिए एनक्रिप्‍टेड और पूरी तरह सुरक्षित होगा।

लोगों को चेतावनी देने के लिए स्नोडन ने दो ट्वीट किए हैं। पहले में उन्होंने लिखा, ‘आज डाउनलोड करने के लिए फ्री है: गूगल मेल, गूगल मैप्स और गूगल सर्विलांस। ये Allo है। इसे मत यूज करिए।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘एलो क्या है? एक गूगल एप, जो आपका भेजा हर मेसेज रिकॉर्ड कर लेता है और पुलिस के मांगने पर उसे दे सकती है।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

एडवर्ड स्नोडन ने अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के साथ काम किया है और अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसी नेशनल सेक्योरिटी एजेंसी (NSA) की जानकारी लीक की है। स्नोडन के मुताबिक सरकार जो चीजें जनता से छिपा रही है, उन्होंने उसे लीक किया है। अमेरिका से बचने के लिए स्‍नोडन आजकल रूस में शरण लिए हुए हैं।

  • एलो में आप गूगल से कोई भी बात कर सकते हैं, जैसे वॉट्सऐप पर दोस्तों से करते हैं।
  • आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और गूगल उसका जवाब देगा।
  • ये ऐप आपके मैसेज सेव कर लेती है, ताकि बाद में आपको और भी स्मार्ट और सटीक जवाब दे सके।
  • स्नोडन के हिसाब से यही खराबी है। जब आपके मैसेज गूगल के पास सेव रहेंगे तो आपके अलावा भी कई लोग उन्हें पढ़ सकते हैं।
  • गूगल का कहना है कि ऐसा नहीं है। ये मेसेज एक निश्चित समय के लिए सेव रहेंगे और फिर डिलीट हो जाएंगे।

Latest Business News