सिर्फ Reward points के लिए न करें Credit Card से खरीदारी, इन 7 बातों से रहें सावधान
Credit Card पर मिलेने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स बचत का एक अच्छा जरिया है। लेकिन रिवॉर्ड प्वाइंट के चक्कर में लोग प्वाइंट्स से ज्यादा खर्च कर देते हैं।
Smart Shopper: सिर्फ Reward points के लिए न करें Credit Card से खरीदारी, इन 7 बातों से रहें सावधान Sachin Chaturvedi Published : Sep 28, 2016 09:14 am IST Updated : Sep 28, 2016 09:14 am IST Key Highlights
- किसी भी कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट कंपनी की पॉलिसी के तहत किए जाते हैं।
- रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरें अधिक होती हैं।
- रिवॉर्ड्स के चक्कर में लोग जरूरत से ज्यादा खर्च करने लग जाते हैं।
- ऐसे विकल्पों का चयन करें जिनकी सालाना फीस मामूली हो।
Latest Business News