A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Be Safe: आपके बैंक सेविंग अकाउंट से अब कोई दूसरा नहीं निकाल पाएगा पैसा, हमेशा ध्यान रखें ये 7 बातें

Be Safe: आपके बैंक सेविंग अकाउंट से अब कोई दूसरा नहीं निकाल पाएगा पैसा, हमेशा ध्यान रखें ये 7 बातें

कई बड़े बैंक के ATM कार्ड पर अबतक का सबसे बड़ा सायबर हमला हुआ है। इसीलिए paisa.khabarindiatv ऐसी टिप्स बता रहा है जिनके जरिए अकाउंट को Safe किया जा सकता है।

Be Safe: आपके सेविंग बैंक अकाउंट से अब कोई दूसरा नहीं निकाल पाएगा पैसा, हमेशा ध्यान रखें ये 7 बातें- India TV Paisa Be Safe: आपके सेविंग बैंक अकाउंट से अब कोई दूसरा नहीं निकाल पाएगा पैसा, हमेशा ध्यान रखें ये 7 बातें

नई दिल्ली: देश भर में तकरीबन 32 लाख ATM के पिन चोरी होने से ATM का इस्तेमाल करने वाले लोग बेहद परेशान हो रहे हैं। देश के फाइनेंशियल सिस्टम में होने वाली इस सेंधमारी से सिर्फ अकाउंट होल्डर्स ही नहीं बल्कि उनके सेविंग अकाउंट को चलाने वाले बैंक कर्मी भी परेशान हैं। इस परिस्थिति के बीच एक ओर बैंक खाताधारकों को परेशान न होने की सलाह दी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओ देश के केंद्रीय वित्त मंत्रालय और आरबीआई ने बैंकों से उन खातों की विस्तृत जानकारी मांगी है जिनमें सेंधमारी हुई है। ऐसे में paisa.khabarindiatv.com अपकों कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहा हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने एटीएम को पूरी तरह से सेफ (Safe) रख पाएंगे।

यह भी पढ़ें : *99#: घर बैठे बिना इंटरनेट के मोबाइल से हो जाएंगे Bank के ये सारे काम, नहीं जाना होगा Branch या ATM

ये हैं 7 बेस्ट टिप्स

(1) कभी न करें मोबाइल में अपने ATM का पिन नंबर सेव

  • अधिकांश लोगों को अपना पिन नंबर याद नहीं रहता।
  • इसके लिए वे पिन नंबर मोबाइल में सेव कर लेते हैं।
  • यह करना गलत है क्योंकि अगर कोई दूसरा आपका फोन इस्तेमाल करता है तो वह इसका गलत फायदा उठा सकता है और मोबाइल खो जाने की स्थिति में फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन में बाजार में नकली नोटों की भरमार, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

(2) हमेशा अपने बैंक ATM से ही निकालें पैसे

  • बैंकों के एटीएम कार्ड पर यह अबतक का सबसे बड़ा सायबर हमला है।
  • बैंकों को आशंका है कि दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने से डेटा चोरी हुआ है।
  • ऐसे में पैसे की निकासी के लिए अन्य बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने से बचें।
  • इससे एटीएम कार्ड का डेटा चोरी होने की संभावना कम हो जाती है।

ऐसे पहचानें असली और नकली में फर्क

currency notes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

(3) SMS और ई-मेल अलर्ट के लिए करें रजिस्टर

  • कार्ड से ट्रांजेक्शरन पर एसएमएस और ई मेल अलर्ट आते हैं तो ठीक है, नहीं तो अलर्ट के लिए रजिस्टर कराएं।
  • आरबीआई के निर्देशानुसार यह बैंक की जिम्मेदारी है कि वह ग्राहक को एसएमएस और ई-मेल अलर्ट की सुविधा उपलब्ध कराए।

(4) फोन गुम होने पर तुरंत कराएं ब्लॉक कराएं अपना सिम कार्ड

  • यदि आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो फोन गुम हो जाने पर अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करा देना चाहिए।
  • फोन के खो जाने पर कार्ड का डेटा लीक होने का खतरा पैदा हो जाता है।
  • जिसका आगे चलकर गलत इस्तेमाल हो सकता है।
  • ऐसे में कार्ड को ब्लॉक करा देना सबसे बेहतर विकल्प है।

(5) अलर्ट पर हमेशा ध्यान रखें

  • अलर्ट की सुविधा बहुत महत्वपूर्ण है।
  • इससे यदि कोई अज्ञात गतिविधि हो रही है तो आपको सूचित कर दिया जाता है।
  • यदि ऐसी कोई गतिविधि के बारे में आपके पास अलर्ट आता है तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें।
  • इसके बाद कॉर्ड ब्लॉक कर दें।

(6) समय-समय पर बदलें अपने डेबिट कार्ड का पिन

  • आपको समय-समय पर अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलते रहना चहिए।
  • इसकी मदद से फ्रॉड का जोखिम काफी कम हो जाता है।

(7) बैंक से कार्ड बदलने की करें मांग

  • डेटा चोरी होने पर अपने बैंक से डेबिट कार्ड बदलने की मांग करें।
  • आम तौर पर बैंक रिक्वेस्ट स्वीकार करते हुए कार्ड बदल देते हैं।
  • इस तरह फ्रॉड के खतरे को कम कर सकते हैं।

Latest Business News