A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Bank Holidays in March 2025: मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in March 2025: मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

देशभर के सभी बैंक 8 और 22 मार्च को बंद रहेंगे। 8 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है तो 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होगा। इसके अलावा, 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। मार्च में 2 शनिवार और 5 रविवार की कुल 7 छुट्टियां रहेंगी।

bank holidays, bank holidays in march, bank holidays in march 2025- India TV Paisa Image Source : PTI देशभर के सभी बैंक 8 और 22 मार्च को बंद रहेंगे

Bank Holidays in March 2025: दो दिन बाद शनिवार से मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। मार्च में देश के अलग-अलग शहरों में शनिवार और रविवार के अलावा कुल 8 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। बताते चलें कि मार्च में दो प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। इनके अलावा, कुछ स्थानीय त्योहारों की वजह से भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। जहां देशभर में 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी तो वहीं 31 मार्च को देश के ज्यादातर शहरों में ईद की वजह से बैंक बंद रहेंगे। यहां हम जानेंगे कि मार्च में किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

शनिवार को रविवार की रहेंगी कुल 7 छुट्टियां

देशभर के सभी बैंक 8 और 22 मार्च को बंद रहेंगे। 8 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है तो 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होगा। इसके अलावा, 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। मार्च में 2 शनिवार और 5 रविवार की कुल 7 छुट्टियां रहेंगी।

  • 7 मार्च को चापचर कुट के मौके पर मिजोरम के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 13 मार्च को होलिका दहन और अट्टुकल पोंगल के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 14 मार्च को होली के बड़े त्योहार की वजह से त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 मार्च को होली और याओशांग महोत्सव के मौके पर त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और बिहार के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर बिहार के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 27 मार्च को शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू और कश्मीर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 28 मार्च को जुमत-उल-विदा के मौके पर जम्मू और कश्मीर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 31 मार्च को ईद-उल-फितर के मौके पर मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

बताते चलें कि बिहार में 14, 15 और 16 मार्च को लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर में 27, 28, 30 और 31 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Latest Business News