A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Dividend Stocks: अगले हफ्ते BPCL समेत इन कंपनियों में मिलेगा तगड़ा डिविडेंड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: अगले हफ्ते BPCL समेत इन कंपनियों में मिलेगा तगड़ा डिविडेंड, यहां देखें पूरी लिस्ट

BPCL, हिंदुस्तान जिंक के साथ कई कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एक्स डिविडेंड होंगे। एक्स डिविडेंड वह तारीख होती है, जिस दिन कंपनी द्वारा घोषित डिविडेंड को कंपनी के शेयर प्राइस में से अलग कर दिया जाता है।

BPCL- India TV Paisa Image Source : FILE BPCL

अगला हफ्ता डिविडेंड के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीपीसीएल,राष्ट्रीय केमीकल एंड फर्टीलाइजर लिमिटेड जैसी सरकारी कंपनियों के साथ हिंदुस्तान जिंक के शेयर एक्स डिविडेंड होने जा रहे हैं। इसके साथ ही कई कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट इस हफ्ते होने जा रहे हैं। 

बता दें,एक्स डिविडेंड वह तारीख होती है। जब कंपनियों के शेयर प्राइस में से डिविडेंड को अलग कर दिया जाता है। इसके कुछ दिनों के बाद डिविडेंड को निवेशकों के खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है। 

किन कंपनियों में मिलेगा डिविडेंड 

  • बीपीसीएल यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। ये शेयर 12 दिसंबर को एक्स डिविडेंड ट्रेड करेगा। 
  • राष्ट्रीय केमीकल एंड फर्टीलाइजर लिमिटेड भी एक सरकारी कंपनी है। कंपनी की ओर से 3.7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स डेट 14 दिसंबर है। 
  • हिंदुस्तान जिंक द्वारा 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स डेट 14 दिसंबर तय की गई है। 

इन कंपनियों के स्टॉक होंगे स्प्लिट 

स्टॉक स्प्लिट एक कॉरपोरेट एक्शन होता है, जिसमें कंपनी के शेयर में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए उसे तय अनुपात में बांट दिया जाता है। कंपनी इसमें शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है, जो उनके पहले से मौजूद शेयरों के आधार पर निर्दिष्ट अनुपात से बढ़ जाती है।

इस हफ्ते सुखदेव इंडस्ट्रीज के शेयर स्प्लिट होकर 10 से 5 रुपये का हो जाएगा। इसकी एक्स स्प्लिट डेट 11 दिसंबर है। वहीं, टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड का स्टॉक  10 रुपये से  ​​1 रुपये का हो जाएगा। इसकी एक्स स्प्लिट डेट 14 दिसंबर हो जाएगा।

Latest Business News