देश को मिलेंगी 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें किन रूट पर चलाई जाएंगी ट्रेनें, किन लोगों को होगा फायदा
अमृत काल की एक खास पेशकश के तौर पर शुरू की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को खासतौर पर नॉन-एसी स्लीपर क्लास में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है।

ट्रेनों में सफर करने वाले आम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेल 9 अलग-अलग रूटों पर जल्द ही 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें लॉन्च करने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने उन सभी 9 रूटों की जानकारी दी है, जिन रूटों पर इन नई ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन नई ट्रेनों से पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के करोड़ों आम यात्रियों को न सिर्फ ट्रेनों में किफायती यात्रा उपलब्ध होंगी, बल्कि उनका सफर भी सुविधाजनक और आरामदायक बनेगा।
किन 9 रूटों पर चलाई जाएंगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
- गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
- डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
- न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
- न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
- अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
- कोलकाता (सांतरागाछी) - ताम्बरम अमृत भारत एक्सप्रेस
- कोलकाता (हावड़ा)-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
- कोलकाता (सियालदह)-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
अमृत भारत एक्सप्रेस में 1000 किमी की यात्रा के लिए 500 रुपये है किराया
अमृत काल की एक खास पेशकश के तौर पर शुरू की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को खासतौर पर नॉन-एसी स्लीपर क्लास में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगभग 500 रुपये प्रति 1000 किलोमीटर है, जिसमें छोटी और मध्यम दूरी की यात्राओं का किराया उसी हिसाब से कम होता है और ये उन इलाकों को जोड़ती है जो अक्सर भूगोल और अवसरों की कमी के कारण अलग-थलग रहते हैं। दिसंबर 2023 में लॉन्च होने के बाद से देश भर में अभी 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं और सिर्फ एक हफ्ते के अंदर 9 नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जिसके बाद अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी।
प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित होंगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
अमृत भारत एक्सप्रेस सर्विस का एक नया सेट पूर्वी और उप-हिमालयी क्षेत्रों से दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य भारत के प्रमुख गंतव्यों तक रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करेगा। ये नई अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं असम, बिहार और पश्चिम बंगाल से गुजरने वाले रूटों पर शुरू की जा रही हैं, ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां भारत के प्रवासी मजदूरों और लंबी दूरी के रेल यात्रियों की एक बड़ी संख्या रहती है। ये ट्रेनें खासकर त्योहारों के मौसम और पीक माइग्रेशन के समय, देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजगार, शिक्षा और पारिवारिक जरूरतों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को भरोसेमंद, किफायती और आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।