A
Hindi News पैसा फायदे की खबर नौकरी छोड़ते ही EPF अकाउंट पर मिलेगा बढ़िया फायदा, बस ऑनलाइन तरीके से कर लीजिए यह काम

नौकरी छोड़ते ही EPF अकाउंट पर मिलेगा बढ़िया फायदा, बस ऑनलाइन तरीके से कर लीजिए यह काम

EPF अकाउंट को मैनेज करना आसान नहीं होता है, लेकिन समय बदलने के साथ ही इसे आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां अब इससे जुड़ी सर्विसेज का फायदा घर बैठे आसानी से उठाया जा सकता है, वहीं अगर आप एक जगह से नौकरी छोड़कर दूसरी जगह नौकरी करने वाले हैं तो EPF अकाउंट से जुड़ा यह काम जरूर कर लें, क्योंकि इसके आपको आगे बहुत फायदे

EPF account date of exit online process- India TV Paisa Image Source : CANVA नौकरी छोड़ने से पहले यह काम किया क्या, जानिए इसके बारे में

 EPF account date of exit online process: EPF अकाउंट से जुड़ी चीजें काफी पेचीदगी भरी होती हैं, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है। दूसरी ओर नौकरपेशा लोगों के लिए इसे आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जहां अधिकतर सर्विसेज को ऑनलाइन कर दिया गया है। वहीं इसमें एक खास फीचर दिया गया है, जोकि नौकरी बदलने के वक्त काम आता है। बात करें अगर पहले के समय की तो पहले नौकरी छोड़ने पर EPF अकाउंट को ट्रांसफर कराने को लेकर 2-3 महीनों का इंतजार करना होता था, लेकिन अब डेट ऑफ एग्जिट को ऑनलाइन तरीके से आसानी से अपडेट किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसके बारे में- 

EPF अकाउंट ट्रांसफर करना क्यों है जरूरी

बता दें कि एक नौकरी को छोड़ने के बाद दूसरी जगह नौकरी करने पर प्रोविडेंट फंड को ट्रांसफर करना बेहद जरूरी है, क्योंकि बदले हुए नियमों के अनुसार आप तभी विड्रॉल कर सकते हैं जब आपके पुराने अकाउंट मर्ज हो। इसके साथ ही समय पर अगर डेट ऑफ एग्जिट को सबमिट नहीं किया गया तो आपका पुराना EPF अकाउंट ट्रांसफर नहीं होगा। ऐसे में इस काम को जल्द ही जल्द कर लें। 

क्या होगा जल्द डेट ऑफ एग्जिट करने का फायदा

बता दें कि अगर आप डेट ऑफ एग्जिट की प्रक्रिया जल्द कर लेते हैं तो आप पुरानी कंपनी के प्रोविडेंट फंड का पैसा आसानी से ले पायेंगे, साथ ही आपको यह करने से पुरानी कंपनी के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। इसके साथ ही अगर आपने हाल में ही नौकरी को छोड़ा है तो डेट ऑफ एग्जिट करने की प्रक्रिया करने के लिए दो महीने का इंतजार करना होगा।

डेट ऑफ एग्जिट ऑनलाइन प्रोसेस

1. डेट ऑफ एग्जिट ऑनलाइन प्रोसेस करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल साइट https://unified portal-mem.epfindia.gov.in/member interface पर जाना होगा।
2. आप आपको यहां UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर आगे बढ़ना है। 
3. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको मैनेज टैब पर जाना है। 
4. अब आपको मार्क एग्जिट पर क्लिक करना है। 
5. अब यहां मांगी जा रही जानकारी को भरें और रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करें, इसके बाद ओटीपी को भरकर आगे बढ़े। वहीं यह सब प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा।

Latest Business News