EPFO ATM PF Withdrawal: रविवार से शुरू हो रहा नया महीना देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है। इस सुविधा के तहत, ईपीएफओ के अधीन आने वाले करोड़ों नौकरीपेशा लोग अपने पीएफ खाते में जमा पैसे सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की देखरेख में काम करने वाला ईपीएफओ जून में ईपीएफओ 3.0 पेश करने जा रहा है, जिसके तहत कर्मचारियों को ये सुविधा मिलेगी। यहां हम जानेंगे कि कर्मचारी कैसे एटीएम के जरिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे।
एटीएम से कैसे निकलेगा पीएफ का पैसा
ईपीएफओ 3.0 के तहत, कर्मचारियों को एक खास विड्रॉल कार्ड दिए जाएंगे। ये कार्ड एटीएम कार्ड की तरह ही होंगे, जो आपके पीएफ खाते से लिंक होगा। इस कार्ड के जरिए आप किसी भी एटीएम में जाकर अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। लेकिन यहां कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बताते चलें कि पीएफ खाते से पैसा कुछ चुनिंदा परिस्थितियों में ही निकाले जा सकते हैं। इन परिस्थितियों के हिसाब से ये तय होगा कि आप अपने खाते से कितने रुपये निकाल सकते हैं। ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक, अलग-अलग परिस्थितियों में आप अपने खाते में जमा कुल राशि का 50 से 90 प्रतिशत तक विड्रॉल कर सकते हैं।
पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए क्या करना होगा
पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर विड्रॉल के लिए क्लेम अप्लाई करना होगा। बताते चलें कि सिस्टम में अब 90 प्रतिशत क्लेम ऑटोमेटेड हैं और अधिकतम 3 दिनों में सेटलमेंट प्रोसेस पूरा हो जाता है। सेटलमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। ध्यान रहे कि पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए आपका यूएएन, यूएएन से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होने चाहिए। इसके साथ ही, आपके ईपीएफओ अकाउंट में आपके बैंक की सारी डिटेल्स दुरुस्त होनी चाहिए।
Latest Business News