Rupay Offers: देशभर में त्योहारों की शुरुआत हो गई है। शारदीय नवरात्रि के बाद दशहरा का त्योहार भी गुजर चुका है। अब पूरे देश को दीपावली और छठ पूजा का बेसब्री से इंतजार है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत से ही तमाम छोटी-बड़ी कंपनियां ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर्स दे रही हैं। RuPay क्रेडिट कार्ड भी यूजर्स को अलग-अलग डील पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्रोसरी या कुछ भी सामान ऑर्डर करने पर 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है। यहां हम आपको रुपे क्रेडिट कार्ड के इस ऑफर की जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
क्या हैं ऑफर के नियम और शर्तें
अगर आप ब्लिंकइट पर कोई सामान ऑर्डर करते हैं और रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो आपको सीधे-सीधे 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको कम से कम 749 रुपये या इससे ज्यादा का सामान खरीदना होगा। ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद कैशबैक का पैसा आपके ब्लिंकइट मनी वॉलेट में पहुंच जाएगा। ध्यान रहे कि ये ऑफर सोने-चांदी के सिक्के, दूध, तम्बाकू, सिगरेट और बच्चों के उत्पादों पर लागू नहीं है। बताते चलें कि रुपे क्रेडिट कार्ड का ये ऑफर 22 सितंबर को नवरात्रि शुरू होने के साथ ही शुरू हो गया था और दीपावली के बाद 22 अक्टूबर को खत्म होगा।
इस कूपन कोड का करना होगा इस्तेमाल
रुपे क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आप एक कार्ड से अधिकतम 3 बार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। रुपे क्रेडिट कार्ड के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको रुपे क्रेडिट कार्ड से लिंक यूपीआई अकाउंट से पेमेंट करते हुए कूपन कोड RUPAYCC50 का इस्तेमाल करना होगा। क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की सब्सिडरी कंपनी है। बताते चलें कि रुपे क्रेडिट कार्ड इन दिनों फेस्टिव कार्निवल चला रहा है, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी की डील पर जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं।
Latest Business News