A
Hindi News पैसा फायदे की खबर PM Kisan Yojana: बैंक खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, कृषि मंत्रालय ने बताई 20वीं किस्त के भुगतान की तारीख

PM Kisan Yojana: बैंक खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, कृषि मंत्रालय ने बताई 20वीं किस्त के भुगतान की तारीख

कृषि मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत सभी पात्र किसानों को 20वीं किस्त के पैसे अगले महीने दिए जाएंगे।

PM Kisan, PM Kisan Yojana, pradhan mantri kisan samman nidhi, 20th installment, 20th installment of - India TV Paisa Image Source : FREEPIK बैंक खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए आज एक अच्छी खबर आई है। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली 20वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है। कृषि मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत सभी पात्र किसानों को 20वीं किस्त के पैसे अगले महीने दिए जाएंगे। कृषि मंत्रालय ने मंगलवार रात को एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल एक्स पर बताया कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 2 अगस्त, 2025 को 20वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

इस साल फरवरी में जारी की गई थी 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 24 फरवरी, 2025 को अपने बिहार दौरे पर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। कृषि मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में बताया कि PM Kisan की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को यूपी के वाराणसी से सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। बताते चलें कि भारत सरकार पूरे देश के पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। किसानों को ये 6000 रुपये हर 4 महीने पर 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। 

20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं देशभर के करोड़ों किसान

19वीं किस्त प्राप्त करने के बाद अब देशभर के किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, आज सरकार ने 20वीं किस्त के भुगतान की तारीख का ऐलान कर दिया। पीएम किसान योजना के तहत दिए जाने वाले पैसे सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा कर दिए जाते हैं। पीएम किसान योजना के तहत लाभ पाने के लिए पंजीकृत किसानों को ओटीपी आधारित ईकेवाईसी कराना जरूरी है। पीएम किसान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है, ताकि किसानों का खर्च कम हो सके और उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो सके।

Latest Business News