भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नीतिगत दर में कटौती के ऐलान के दिन ही सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा कर दी है। इस ऐलान के बाद बैंक से कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन सहित अन्य कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा। मौजूदा ग्राहकों की ईएमआई भी कम हो जाएगी। इस घोषणा के बाद बेंचमार्क रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क ऋण दरों (आरबीएलआर) में कटौती के साथ, बैंक का गृह ऋण 7.45 प्रतिशत से शुरू होगा जबकि वाहन ऋण 7.8 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होगा।
ईएमआई और अधिक किफायती
खबर के मुताबिक, पीएनबी का यह कदम मौजूदा और नए उधारकर्ताओं के लिए मददगार साबित होगा। अन्य बैंकों द्वारा भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। पीएनबी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! पंजाब नेशनल बैंक ने आपकी ईएमआई को और अधिक किफायती बना दिया है! रेपो दर में कटौती (6.00% - 5.50%) के बाद, पंजाब नेशनल बैंक ने 9 जून, 2025 से प्रभावी अपने आरएलएलआर में 50 आधार अंकों की कटौती की है।
रेपो दर को घटाकर 5.5 प्रतिशत किया
इससे पहले आज दिन में, भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की, और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बैंकों को उधार देने के लिए ज़्यादा पैसे उपलब्ध कराने के लिए नकद आरक्षित अनुपात में अप्रत्याशित रूप से कमी की। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने बेंचमार्क पुनर्खरीद या रेपो दर को 50 आधार अंकों से घटाकर 5.5 प्रतिशत करने के लिए पांच से एक वोट दिया।
सीआरआर में 1 प्रतिशत की कटौती
आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी 100 आधार अंकों की कटौती करके इसे 3 प्रतिशत कर दिया, जिससे बैंकिंग प्रणाली में पहले से ही अधिशेष तरलता में 2. 5 लाख करोड़ रुपये जुड़ गए। 6 जून को की कटौती के साथ, रिजर्व बैंक ने अब 2025 में ब्याज दरों में कुल 100 आधार अंकों की कटौती की है, जिसकी शुरुआत फरवरी में एक चौथाई अंकों की कटौती से हुई। मई 2020 के बाद पहली कटौती - और अप्रैल में इसी आकार की एक और कटौती हुई।
Latest Business News