A
Hindi News पैसा फायदे की खबर September Bank Holidays: सितंबर महीने में रहेंगी छुट्टियां भरपूर, ये रही बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

September Bank Holidays: सितंबर महीने में रहेंगी छुट्टियां भरपूर, ये रही बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

Bank Holidays: सितंबर (September) का महीना आ गया है। आपको हमेशा की तरह इस महीने भी बैंक (Bank) से जुड़े कई जरूरी काम होंगे। छुट्टियों वाले दिन उसे निपटाने की आपकी प्लानिंग भी होगी।

सितंबर महीने में...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV सितंबर महीने में रहेंगी छुट्टियां भरपूर

Bank Holidays: सितंबर (September) का महीना आ गया है। आपको हमेशा की तरह इस महीने भी बैंक (Bank) से जुड़े कई जरूरी काम होंगे। छुट्टियों वाले दिन उसे निपटाने की आपकी प्लानिंग भी होगी। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि आपका हॉलिडे (Holiday) और बैंक का हॉलिडे (Bank Holidays) कहीं मैच तो नहीं कर रहा है। अगर एक ही दिन छुट्टी पड़ जाती है तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। 

13 दिन बैंक रहेंगे बंद

सितंबर महीने में बैंक 13 दिनों तक बंद रहेंगे। उन दिनों आप अपने काम ऑनलाइन कर सकेंगे। क्योंकि ऑनलाइन बैंकिग सर्विस हॉलिडे वाले दिन भी उपलब्ध होती है। विभिन्न राज्यों के बैंको में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। अगर कोई त्योहार उस राज्य में नहीं मनाया जाता है तो फिर उस दिन बैंक खुले रहते हैं। 

जानिए कब कहां रहेगी छूट्टी

  • 1 सितंबर 2022: गणेश चतुर्थी
  • 4 सितंबर 2022: रविवार
  • 6 सितंबर 2022: कर्म पूजा के चलते सिर्फ रांची (झारखंड) में रहेगी छूट्टी
  • 7 सितंबर 2022: ओणम (सिर्फ केरल में)
  • 8 सितंबर 2022: थिरुवोणम (सिर्फ केरल में)
  • 9 सितंबर 2022: इंद्र जात्रा (सिर्फ गंगटोक जोन में)
  • 10 सितंबर 2022: दूसरा शनिवार
  • 11 सितंबर 2022: रविवार
  • 18 सितंबर 2022: रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
  • 21 सितंबर 2022: श्री नारायण गुरु समाधि (सिर्फ केरल में)
  • 24 सितंबर 2022: चौथा शनिवार
  • 25 सितंबर 2022: रविवार
  • 26 सितंबर 2022: नवरात्रि स्थापना

नोट- Mera Chaoren Houba of Lainingthou Sanamahi के अवसर पर 26 सितंबर को Jaipur और इंफाल के बैंकों में रहेगी छुट्टी।

बैंक हॉलिडे के दिन उठा सकते हैं ये फायदे

आज के समय में बैंकों की अधिकतर सेवाएं डिजिटल हो गई हैं। निजी बैंक डिजिटल प्रक्रिया को अपनाने में हमेशा से एक कदम आगे रहे हैं, लेकिन अब स्टेट बैंक जैसे सभी सरकारी बैंक भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। एसबीआई तेजी से अपनी सभी सेवाएं डिजिटल बना रहा है। एसबीआई ने भी खास इंस्टा सेविंग अकाउंट पेश किया है। इससे भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में खाता खोलना बेहद आसान हो गया है। खास बात है कि इंस्टा अकाउंट खोलने के लिए न किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत है और न ही बैंक की ब्रांच जाने की। आप घर बैठे ही SBI में इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट (Insta Saving Bank Account) खोल सकते हैं। 

ऐसे खोलें अकाउंट

  1. एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होगा.
  3. एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारक नोमिनेशन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं
  4. नोमिनेशन एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है।
  5. प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर अकाउंट धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है।
  6. ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं।

Latest Business News