A
Hindi News पैसा फायदे की खबर देखना चाहते हैं बिजली का बिल? ऑनलाइन चेक करने के लिए जानें 3 सबसे आसान तरीका

देखना चाहते हैं बिजली का बिल? ऑनलाइन चेक करने के लिए जानें 3 सबसे आसान तरीका

बिजली का बिल महीने के अंत में घर पर आने के बाद लोग इसे ऑनलाइन पे करते हैं। आप घर बैठे भी बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए 3 आसान तरीके हैं। इनमें ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट ऐप फोन पे, पेटीएम और गूगल पे शामिल है।

Tips to check electricity bill online- India TV Paisa Image Source : CANVA घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करने के लिए 3 आसान ट्रिक्स

Tips to check electricity bill online: आमतौर पर लोगों को इलेक्ट्रिसिटी बिल के बारे में महीने के अंत में ही जानकारी मिलती है। आप ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल घर पहुंचने से पहले भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी साइबर कैफे या फिर कंप्यूटर लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने के कई तरीके हैं। इनमें सबसे आसान ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स फोन पे, गूगल पे, पेटीएम के जरिए चेक करना है। इसके अलावा डायरेक्ट BSES की ऑफिशियल वेबसाइट पर विकसित कर इसे चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बिजली बिल चेक

1. ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
2. इसके बाद सर्च बार में https://www.bsesdelhi.com टाइप करें।
3. यहां आप यूजर नेम और पासवर्ड लिखने के बाद लॉग इन करें। 
4. केवल इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने के लिए ऊपर की तरफ राइट साइड में ऑप्शन बटन पर क्लिक करें।
5. यहां आपको कोई विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से E BILL के सिलेक्ट कर लें। 
6. अब CA number और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।
7. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते हैं।

PhonePe से ऑनलाइन बिजली बिल चेक

1. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe से भी ऑनलाइन बिजली बिल चेक किया जा सकता है। 
2. इसके लिए सबसे पहले PhonePe ऐप ओपन करें।
3. होम पेज पर आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे। 
4. इनमें केवल रिचार्ज एंड पे बिल सेक्शन पर क्लिक करें।
5. अब आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसे सिलेक्ट करें।
6. इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर कंपनी को सिलेक्ट कर लें।
7. अब उपभोक्ता नंबर डालने के बाद चेक इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक कर दें।
8. इस ऐप के जरिए आप बिल पेमेंट भी कर सकते हैं।

इन ऐप्स से भी कर सकते हैं ऑनलाइन बिजली बिल चेक

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आप Amazon Pay, Google Pay, BHIM, Freecharge ऐप्स की भी मदद ले सकते हैं। इसके जरिए आप बिजली बिल चेक करने के अलावा पेमेंट भी कर सकते हैं। फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिए इन पर कैशबैक ऑफर्स भी मिलते हैं। आप अलग-अलग ऐप से पेमेंट करने पर हर महीने कैशबैक लेकर पैसों की बचत कर सकते हैं। इन ऐप्स में भी आपको पहले इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर कंपनी को चुनना होगा। इसके बाद अकाउंट नंबर और उपभोक्ता संख्या डाल कर बिजली बिल देख पाएंगे।

Latest Business News