A
Hindi News पैसा मेरा पैसा अनिश्चितता के बीच पोस्ट ऑफिस देगा सुरक्षा, इन योजनाओं में जोखिम कम फायदा ज्यादा

अनिश्चितता के बीच पोस्ट ऑफिस देगा सुरक्षा, इन योजनाओं में जोखिम कम फायदा ज्यादा

पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स छूट का फायदा भी

<p>Post Office Scheme</p>- India TV Paisa Post Office Scheme

नई दिल्ली। हर किसी का सपना होता है कम रिस्क पर ज्यादा पैसा कमाना। लोग तरह-तरह के विकल्प जैसे फिक्सड डिपॉजिट, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, सोना, रियल एस्टेट में पैसा लगाते हैं ताकि ज्यादा पैसा कमा सकें। लेकिन, बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए लोगों को कभी-कभी काफी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। शेयर बाजार में जिनके पास रिस्क उठाने की क्षमता होती है उनके लिए तो कोई दिक्कत नहीं। लेकिन, जिन लोगों के पास पैसे काफी सीमित होते हैं उन्हें नुकसान होने पर कई बार निवेश भारी पड़ जाता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे की सुरक्षित निवेश के और भी विकल्प हैं, जिनमें से एक पोस्ट ऑफिस के जरिए उपलब्ध कुछ खास योजनाएं हैं। जिन्हें बाजार में पैसे लगाने से डर लगता है वो पोस्ट ऑफिस के रिस्क फ्री योजनाओं में अपना पैसा लगा सकते हैं और अच्छा रिटर्न भी पा सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी पोस्ट ऑफिस योजनाएं हैं जहां आप बेफिक्र होकर अपना पैसा लगा सकते है और अगले कुछ सालों में टैक्स में बचत के साथ अच्छी रकम के साथ रिटर्न पा सकते हैं।

जब से कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया में फैला है लोग अपने निवेश के तरीके भी बदल रहे हैं। कई लोग बाजार में भारी गिरावट की वजह से अपने निवेश को बंद कर रहे हैं और म्यूचुअल फंड्स से भी पैसा वापस निकाल रहे हैं और किसी सुरक्षित जगह निवेश करने की योजना बना रहें हैं। पोस्ट ऑफिस ही एक ऐसी जगह हैं जहां निवेश किया हुआ पैसा हमेशा सुरक्षित रहता क्योंकि सरकार आपके पैसों की गारंटी लेती है। आप टैक्स छूट के साथ अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई और कंट्रोल की जाती हैं इसलिए निवेश किए पैसों के डूबने का सवाल ही नहीं है।

आईये जाने कि पोस्ट ऑफिस की कौन सी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जिनमें पैसा लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं:

1.पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS):

·   कम जोखिम के साथ मैच्योरिटी के बाद मिलता है बेहतर रिटर्न

·   7.6 फीसदी तक की दर से मिलता है ब्याज

·   पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में हर महीने ब्याज की रकम दी जाती है

·   6 साल की अवधि के लिए कर सकते हैं निवेश

·   कम से कम 1500 रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं

·   हर महीने 5100 रुपये की इनकम संभव

·   इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स की मिलती है छूट

·   ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा, जिसमें 9 (4.5+4.5) लाख तक जमा करने की इजाज़त

·  गारंटीड मुनाफा वाली पोस्ट ऑफिस स्कीम

2. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट:

·  छोटी रकम से शुरुआत करने वालों के लिए सबसे सुरक्षित और बेहतर बेहतर विकल्प

·  खाता 20 रुपये की न्यूनतम नकद राशि से खोला जा सकता है

·   500 रुपये के साथ खाता खोलने पर चेक सुविधा उपलब्ध

·   500 रुपये का मिनिमम बैलेंस खाते में रहना जरुरी वरना हर वित्त वर्ष के अंत में देनी होगी 100 रुपये की पेनल्टी

·   जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज मिलता है

·   10,000 रुपये तक का ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है

·   रेकरिंग डिपॉजिट करने पर 7.2 फीसदी दर ब्याज की सुविधा खाते में मिलती है

·   चेक बुक की सुविधा भी खाता धारकों को मिलती है

·   बचत खाते को चालू रखने के लिए 3 वित्त वर्ष में एक लेन देन जरुरी

·   ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं खाता खोलने का फार्म

·   ध्यान रहें की खाता केवल नकदी के द्वारा खोला जा सकता है

·   एटीएम की सुविधा भी मिलती है

3. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (NSC):

·   बिल्कुल फिक्डस डिपॉजिट की तरह होती है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

·   भारत सरकार की छोटी सेविंग स्कीम में आती है

·   कम से कम 100 रुपये से खोल सकते हैं एनएससी खाता । अधिकतम सीमा तय नहीं।

·   फिलहाल सालाना 6.8 फीसदी का ब्याज देता है। सरकार कंपाउंडेड इंटरेस्ट तय करती है और सालाना मैच्योरिटी पर मिलती है।

·   ब्याज सरकार द्वारा बदला जाता है।

·   ब्‍याज हर साल जुड़ता है और कपांउड इंटरेस्‍ट से जमा पैसा लगातार बढ़ता है

·   बाकी फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए इस स्कीम में ब्याज ज्यादा होता है

·   एनएससी में पांच साल तक के लिए निवेश करने की सुविधा

·   पीपीएफ की तरह इस स्कीम में भी इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स की मिलती है छूट

·   इस स्कीम को डिपार्डमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ऑपरेट करता है इसलिए सबसे सुरक्षित सेविंग स्कीम मानी जाती है

4. पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक स्कीम:

·   सिनियर सिटिजन के लिए खास स्कीम पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध

·   5 साल के लिए होती है इस स्कीम की सुविधा

·   जमा राशि पर 8.7 फीसदी का ब्याज मिलता है

·   ब्याज तिमाही दर तिमाही के हिसाब से अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है

·   इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट की सुविधा

·   ब्याज राशि सालाना 10,000 रुपये से अधिक होने पर इस पर टीडीएस कटता है

5. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम:

·   इस स्कीम के जरिए 5 साल के लिए कर सकते हैं पैसे जमा

·   मिनिमम 200 रुपये से शुरू कर सकते हैं ये योजना

·   पहले तीन साल में 6.9 फीसदी के दर से मिलता है ब्याज

·   निवेश के पांचवे साल में 7.7 फीसदी दर से ब्याज मिलना शुरू होता है

·   पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और पांच साल का विकल्प मौजूद

·   खुद तय करना होता है कि कितने साल के लिए करना है निवेश

·   तिमाही दर तिमाही के आधार पर ब्याज की सुविधा

·   योजना पर मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत कोई टैक्स नहीं लगता

Latest Business News