A
Hindi News पैसा मेरा पैसा HDFC को उम्मीद, पासा पलटने वाली हो सकती है सरकार की आवास सब्सिडी योजना

HDFC को उम्मीद, पासा पलटने वाली हो सकती है सरकार की आवास सब्सिडी योजना

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC को उम्मीद है कि सरकार की आवास सब्सिडी योजना से सस्ते घरों की योजना को प्रोत्साहन मिलेगा।

HDFC को उम्मीद, पासा पलटने वाली हो सकती है सरकार की आवास सब्सिडी योजना- India TV Paisa HDFC को उम्मीद, पासा पलटने वाली हो सकती है सरकार की आवास सब्सिडी योजना

नई दिल्ली। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC को उम्मीद है कि सरकार की ब्याज सब्सिडी योजना से सस्ते घरों की योजना को प्रोत्साहन मिलेगा। HDFC ने पहले ही इस योजना के तहत 400 करोड़ रुपए वितरित कर दिए हैं और उसे आगे इसमें काफी अधिक वृद्धि की संभावना दिख रही है। यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों पर हुई ‘प्रभु’ की कृपा, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ेगी 3AC कोचों की संख्‍या

HDFC के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि ऋण से संबद्ध सब्सिडी योजना (CLSS) से सस्ते मकान क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा और यह पासा पलटने वाली होगी। उन्होंने कहा कि इससे कई साल से सुस्ती झेल रहे रियल एस्टेट क्षेत्र को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

इस योजना के तहत सरकार पहला घर खरीदने वाले ऐसे लोगों जिनके परिवार की मासिक आय 1.5 लाख रुपए तक है, को 6.5 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी देती है। यह भी पढ़ें : मुंबई में सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल, राज्‍य सरकार ने लगाया 3 रुपए का सूखा उपकर

कर्नाड ने कहा कि यह योजना एक बड़ी पासा पलटने वाली होगी। मुझे लगता है कि इससे आवास क्षेत्र की स्थिति में सुधार आएगा, जिससे आर्थिक वृद्धि पर सकारात्मक असर पड़ेगा। 269 बड़े और छोटे उद्योग आवास क्षेत्र पर निर्भर हैं। उन्‍होंने कहा कि सब्सिडी योजना के साथ बिल्डरों को सस्ते मकानों के दिए जाने वाले लाभ का बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Latest Business News