Mutual Fund Schemes: भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ ने इस गिरावट को और ज्यादा भयावह बना दिया है। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स पिछले कुछ दिनों से जूझ रहे हैं। सेंसेक्स 81,000 के आंकड़े से नीचे पहुंच गया है, जबकि निफ्टी गिरते-गिरते 24,500 के आसपास पहुंच गया है। शेयर बाजार में जारी इस गिरावट की वजह से म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी बीच, आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों के एक छोटी-से निवेश को भारी-भरकम फंड बना दिया है।
10,000 की एसआईपी को बनाया 21.50 करोड़ रुपये का फंड
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, दूसरा सबसे बड़ा फ्लेक्सी कैप फंड है। इस फंड की शुरुआत जनवरी 1995 में हुई थी। एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने लॉन्च के बाद यानी 31 सालों में 10,000 रुपये की एसआईपी को 21.50 करोड़ रुपये का भारी-भरकम फंड बना दिया है। इस फंड में अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले 10,000 रुपये की SIP शुरू की होती तो अब उसका निवेश 18.78% के XIRR के साथ 31.84 लाख रुपये हो गया होता। इसी तरह, अगर 5 साल पहले इसमें 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की गई होती तो अब वो निवेश 22.91% के XIRR के साथ 10.42 लाख रुपये हो चुका होता।
1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश बना 1.96 करोड़ रुपये
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड को वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार दोनों से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। अगर कोई निवेशक इस फंड में लॉन्च के समय 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो अब उसका पैसा 18.83% के CAGR के साथ 1.96 करोड़ रुपये हो गया होता। इसी तरह, इस फंड में 10 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 14.90% के CAGR के साथ 4.01 लाख रुपये बन गया होता। 5 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 28.44% के CAGR के साथ 3.49 लाख रुपये होता और 3 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब 22.83% के CAGR के साथ 1.85 लाख रुपये होता।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
Latest Business News