A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Canara Bank में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹39,750 का फिक्स ब्याज, जानें डिटेल्स

Canara Bank में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹39,750 का फिक्स ब्याज, जानें डिटेल्स

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को 555 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

canara bank, canara bank fd rates, canara bank fd, canara bank 5 years fd, canara bank 5 years fd in- India TV Paisa Image Source : CANARA BANK 1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 39,750 रुपये का फिक्स ब्याज

Canara Bank Saving Schemes: पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक अपने ग्राहकों को एफडी खातों पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। केनरा बैंक में कम से कम 7 दिनों के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है, जबकि इसमें अधिकतम 10 साल के लिए एफडी स्कीम में निवेश किया जा सकता है। ये सरकारी बैंक एफडी खातों पर 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। यहां हम आपको केनरा बैंक की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर 39,750 रुपये का फिक्स ब्याज कमाया जा सकता है।

555 दिनों वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है केनरा बैंक

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को 555 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। ये बैंक 555 दिनों वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ऊपर) को 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 5 साल की अवधि वाली एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत का शानदार ब्याज दे रहा है।

1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 39,750 रुपये का फिक्स ब्याज

अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं, यानी आपकी उम्र 60 साल से कम है और आप केनरा बैंक में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 1,36,354 रुपये मिलेंगे, जिसमें 36,354 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। इसी तरह, अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं, यानी आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है और आप केनरा बैंक में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 1,39,750 रुपये मिलेंगे, जिसमें 39,750 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद बैंकों ने घटा दी थी एफडी की ब्याज दरें

बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की बड़ी कटौती की थी। आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने की वजह से जहां होम लोन, कार लोन समेत सभी लोन सस्ते हो गए, तो वहीं दूसरी ओर एफडी पर मिलने वाला रिटर्न भी कम हो गया। रेपो रेट घटाए जाने की वजह से सभी बैंकों ने एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरें भी घटा दीं। इसी क्रम में केनरा बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। हालांकि, एफडी की ब्याज दरों में कटौती के बावजूद अभी भी आकर्षक ब्याज मिल रहा है।

Latest Business News