A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Wife के साथ डाकघर में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹89,990 का फिक्स ब्याज, जानें डिटेल्स

Wife के साथ डाकघर में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹89,990 का फिक्स ब्याज, जानें डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस में 1 साल की एफडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की एफडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज मिल रहा है।

post office fd, post office 5 year fd, post office 5 year fd interest rate, post office 5 year fd ca- India TV Paisa Image Source : INDIA POST/FREEPIK डाकघर में टीडी स्कीम पर मिल रहा है 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज

Post Office Saving Schemes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। आरबीआई ने इस बार चौथी बार रेपो रेट घटाया है और इस साल अभी तक रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है। रेपो रेट घटाए जाने की वजह से बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें भी घटा दी हैं। लेकिन, डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस अभी भी अपने ग्राहकों को पहले की तरह ही बंपर ब्याज दे रहा है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट में 2,00,000 रुपये जमा कर 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

डाकघर में टीडी स्कीम पर मिल रहा है 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज

डाकघर में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल की एफडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की एफडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज मिल रहा है। बताते चलें कि डाकघर में एफडी को टीडी (टाइम डिपोजिट) के नाम से जाना जाता है। डाकघर की टीडी स्कीम में आप सिंगल अकाउंट के साथ ही जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों को शामिल किया जा सकता है।

2,00,000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 2,89,990 रुपये

डाकघर में 5 साल की टीडी स्कीम पर सबसे ज्यादा 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। अगर आप डाकघर की 5 साल वाली टीडी स्कीम में अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट में 2,00,000 रुपये जमा करें तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,89,990 रुपये मिलेंगे। इसमें 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। बताते चलें कि अभी देश का कोई भी बैंक 5 साल की एफडी स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज नहीं दे रहा है। डाकघर की टीडी स्कीम में सभी आयु वर्ग के नागरिकों को बराबर ब्याज मिलता है, जबकि बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी स्कीम पर 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है।

Latest Business News