A
Hindi News पैसा मेरा पैसा 2 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी भी उछलकर 71 हजार के करीब पहुंची, जानें आगे क्या?

2 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी भी उछलकर 71 हजार के करीब पहुंची, जानें आगे क्या?

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि वैश्विक मंदी की आशंका से एक बार फिर सोने और चांदी में तेजी लौटी है।

सोना- India TV Paisa Image Source : INDIA TV सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में तेजी आने से भारतीय बाजार में Gold का भाव 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.6% बढ़कर 55,546 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 1.4% बढ़कर 70,573 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। एमसीएक्स पर सोना 2 साल के रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है। कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी में अभी और तेजी आएगी और जल्द ही सोना अपना पिछला हाई का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।  

57 हजारी होगा सोना,  72 हजार के पार जाएगी चांदी 

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि वैश्विक मंदी की आशंका से एक बार फिर सोने और चांदी में तेजी लौटी है। आज सोने ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बजट या उसके बाद सोने का भाव 57 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं, चांदी की कीमत 72 हजार प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। 

साल की शुरुआत से पॉजिटिव मोमेंटम में कीमती धातु 

कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी ने 2023 की शुरुआत से ही पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है। हाल ही में सोना ने 200 दिन का मूविंग एवरेज (एसएमए) को पार किया है। सोने के लिए 1814-1801 डॉलर पर सपोर्ट और 1838-1850 डॉलर पर रेजिस्टेंस का सामना करना होगा। चांदी को 23.72-23.55 डॉलर पर सपोर्ट मिला है, जबकि रेजिस्टेंस 24.22-24.40 डॉलर पर है। रुपये के लिहाज से सोने को 54,950-53,750 रुपये पर सपोर्ट है, जबकि 55,480, 54,650 रुपये पर रेजिस्टेंस है। चांदी को 69,050-68,580 रुपये पर समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 70,420-70,780 रुपये पर है। अगर यह लेवल तोड़ता है तो सोने और चांदी में आगे और तेजी देखने को मिली सकती है। 

Latest Business News