A
Hindi News पैसा मेरा पैसा FD पर झटका! HDFC Bank और ICICI Bank ने चुनिंदा अवधि वाली FD दरों में की कटौती, 10 जून से लागू

FD पर झटका! HDFC Bank और ICICI Bank ने चुनिंदा अवधि वाली FD दरों में की कटौती, 10 जून से लागू

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बाद बैंक सावधि जमा पर ब्याज दर घटाने लगे हैं। आने वाले दिनों में बाकी बैंक भी यह कदम उठा सकते हैं।

कई और बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। - India TV Paisa Image Source : FREEPIK कई और बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा अवधियों में अपनी सावधि जमा (एफडी) दरों में 25 आधार अंकों (0.25 प्रतिशत) की कटौती की है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद उठाया गया है, जिससे रेपो दर घटकर 5.50% रह गई है। दोनों बैंकों के इस कदम के बाद आने वाले दिनों में और भी कई बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक की एफडी रेट 

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमाओं पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 3%-6.6% की लिमिट में है, और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.50%-7.10% की लिमिट में हैं। आम ग्राहकों के लिए दो साल, एक दिन से पांच साल की अवधि पर 6.60% सालाना की उच्चतम दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% है। पांच साल की टैक्स सेवर एफडी आम ग्राहकों के लिए 6.60% सालाना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% की ब्याज दर पर है। 

Image Source : Official Websiteआईसीआईसीआई बैंक की संशोधित एफडी दरें 10 जून से लागू हैं।

एचडीएफसी बैंक ने कितना किया बदलाव

एचडीएफसी बैंक के लिए, 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरें सामान्य नागरिकों के लिए 2.75%-6.60% की लिमिट में है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25%-7.10% की सीमा में है। एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से अधिक या उसके बराबर की सावधि जमा के लिए ब्याज दरों को भी संशोधित कर 5 करोड़ रुपये से कम कर दिया है। यह 10 जून से प्रभावी हैं। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4%-6.30% के दायरे में हैं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50%-6.80% के दायरे में हैं।

Image Source : Official Websiteएचडीएफसी बैंक की 3 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी की संशोधित दरें भी आज से लागू हैं।

सावधि जमा (एफडी) को तरजीह देते रहे हैं लोग

इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े से यह जानकारी मिली थी कि लोग सावधि जमा (एफडी) को तरजीह दे रहे हैं। आकर्षक ब्याज के साथ सावधि जमा की वृद्धि चालू खाते और बचत खाते (कासा) में वृद्धि को पार कर गयी है। इसकी कुल जमा में हिस्सेदारी बढ़कर इस साल सितंबर में 61.4 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले 59.8 प्रतिशत थी। सात प्रतिशत से अधिक ब्याज दर वाली सावधि जमा बढ़कर 68.8 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 54.7 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार, बैंक जमा वृद्धि सालाना आधार पर सितंबर, 2024 में 11.7 प्रतिशत रही। 

Latest Business News