A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Wife के साथ मिलकर करें निवेश, हर महीने मिलेगा ₹9250 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ

Wife के साथ मिलकर करें निवेश, हर महीने मिलेगा ₹9250 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ

अगर आपको इस स्कीम का भरपूर लाभ उठाना है तो आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस में एमआईएस का जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। पत्नी के साथ जॉइंट खाता खुलवाकर आप इसमें 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

MIS, Post office monthly income scheme, MIS scheme, mahila samman savings certificate scheme, MIS in- India TV Paisa Image Source : FREEPIK पत्नी के साथ मिलकर खोले खाता तो मिलेगा पूरा लाभ

Investment Scheme: देश के आम लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की बचत और निवेश योजनाएं चला रही है। आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने एक फिक्स इनकम मिलती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की MIS (मंथली इनकम स्कीम) की। इस स्कीम पर अभी 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जिसका भुगतान हर महीने किया जाता है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। वहीं, जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

पत्नी के साथ मिलकर खोले खाता तो मिलेगा पूरा लाभ

अगर आपको इस स्कीम का भरपूर लाभ उठाना है तो आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस में एमआईएस का जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। पत्नी के साथ जॉइंट खाता खुलवाकर आप इसमें 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट खाता खुलवाते हैं और 15 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 9250 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा। बताते चलें कि जॉइंट खाते में अधिकतम 3 व्यस्क लोगों के नाम जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने बच्चे के नाम से भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।

5 साल में मैच्यॉर होती है पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम 5 साल में मैच्यॉर हो जाती है। खाता बंद कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है और अपनी ब्रांच में पासबुक के साथ जमा कराना होता है। जिसके बाद आपके डाकघर खाते में ही सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। ध्यान रहें कि खाता खुलवाने की तारीख से 1 साल के अंदर आप इसमें से कोई पैसे नहीं निकाल सकते हैं। 1 साल के बाद और 3 साल से पहले पैसे निकालने पर प्रिंसिपल अमाउंट से 2 प्रतिशत काटकर दिया जाएगा।

Latest Business News