A
Hindi News पैसा मेरा पैसा SBI या Post Office, FD पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज? चेक करें डिटेल्स

SBI या Post Office, FD पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज? चेक करें डिटेल्स

देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को एफडी पर जबरदस्त ब्याज ऑफर कर रहा है। आज हम यहां जानेंगे कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पोस्ट ऑफिस में से कौन ज्यादा ब्याज दे रहा है।

SBI fd, SBI 12 months fd, SBI 12 months fd interest rate, SBI 12 months fd calculator, SBI fd intere- India TV Paisa Image Source : FREEPIK पोस्ट ऑफिस में टीडी के नाम से खुलता है एफडी

Fixed Deposit: शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स के इस जमाने में आज भी देश के ज्यादातर लोग एफडी को ही निवेश के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित जरिया मानते हैं। भारतीय शेयर बाजार में महीनों से जारी भारी-भरकम गिरावट ने आम निवेशकों की रातों की नींदें उड़ा दी हैं। ऐसे में जिन निवेशकों को बाजार से मोह भंग हो गया है, वे एक बार फिर वापस बैंक एफडी की ओर रुख कर रहे हैं। देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को एफडी पर जबरदस्त ब्याज ऑफर कर रहा है। आज हम यहां जानेंगे कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पोस्ट ऑफिस में से कौन ज्यादा ब्याज दे रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। ये बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। एसबीआई अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 6.80 प्रतिशत, 2 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 6.75 प्रतिशत, 4 साल की एफडी पर 6.75 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। एसबीआई इन सभी एफडी स्कीम्स पर 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 0.50 का एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है।

पोस्ट ऑफिस

बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को एफडी खाता खोलने की सुविधा देता है। पोस्ट ऑफिस में एफडी को टाइम डिपॉजिट यानी टीडी के नाम से जाना जाता है। पोस्ट ऑफिस में कम से कम 1 साल और अधिकतम 5 साल के लिए टीडी कराई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिकों को कोई एक्स्ट्रा ब्याज नहीं देता है। पोस्ट ऑफिस में सभी को एक समान ब्याज दिया जाता है।

Latest Business News