35 साल की उम्र में अगर आपका लक्ष्य है 55वें साल में ₹4 करोड़ की बड़ी राशि जुटाना, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आज से महीने में कितनी रकम एसआईपी में निवेश करनी होगी। एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश इसका सबसे आसान और पॉपुलर तरीका है। सही योजना और नियमित निवेश से आप अपने सपने को हकीकत में बदल सकते हैं। आप छोटी-छोटी रकम निवेश कर बड़े वित्तीय लक्ष्यों को पा सकते हैं। एसआईपी इन्हीं लक्ष्यों को पूरा करने में मददगार होता है।
SIP में हर महीने कितना करना होगा जमा
चूकि एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश का एक साधन है तो ऐसे में यह समझ लें कि इसमें निवेश पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है, क्योंकि म्यूचुअल फंड मार्केट से लिंक्ड होते हैं। एक औसत रिटर्न 12 प्रतिशत मानकर हम कैलकुलेशन से रिटर्न को समझ सकते हैं। जैसे आज अगर आपकी उम्र 35 साल है तो जाहिर है कि 55वें साल में टारगेट हासिल करने के लिए आपको अगले 20 साल तक निवेश करना होगा।
एंजल वन एसआईपी कैलकुलेशन के मुताबिक, जब आप ₹40,040 हर महीने एसआईपी में 20 साल तक लगातार डालेंगे तो 12 प्रतिशत रिटर्न की दर से आप 55वें साल अपना टारगेट पूरा कर लेंगे। कैलकुलेशन के मुताबिक, अगले 20 साल बाद आपको कुल ₹4,00,05,883 का फंड तैयार मिलेगा। 20 साल में आपकी तरफ से निवेश की गई राशि ₹96,09,600 होगी, जिसपर 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आपको कुल ₹ 3,03,96,283 का रिटर्न मिलेगा, जो कुल मिलाकर ₹4,00,05,883 बनती है।
जल्दी SIP शुरू करने की पावर
एक्सिस म्यूचुअल फंड के मुताबिक, अपने करियर की शुरुआत में ही SIP शुरू करना एक रणनीतिक कदम हो सकता है। यह आपको चक्रवृद्धि ब्याज की क्षमता के कारण समय के साथ एक बड़ा फंड जमा करने में मदद करता है। यह बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में भी मदद कर सकता है, क्योंकि कीमतें कम होने पर ज्यादा यूनिट खरीदी जाती हैं और कीमतें ज्यादा होने पर कम यूनिट खरीदी जाती हैं। रुपया लागत औसत के रूप में जानी जाने वाली यह रणनीति लंबी अवधि में प्रभावी हो सकती है। सफल निवेश की कुंजी बाजार में समय का सही आकलन नहीं, बल्कि बाजार में बिताया गया समय है।
Latest Business News