A
Hindi News पैसा ऑटो Bajaj Auto की बिक्री जनवरी में 8% बढ़ी, एक माह में बेचे 4,25,199 वाहन

Bajaj Auto की बिक्री जनवरी में 8% बढ़ी, एक माह में बेचे 4,25,199 वाहन

बजाज ऑटो ने कहा कि उसने जनवरी,2021 में अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात दर्ज किया है। कंपनी ने इस माह के दौरान 2,27,532 इकाई का निर्यात किया, जबकि कंपनी ने पिछले साल समान माह में 1,74,546 इकाई का निर्यात किया था।

Bajaj Auto sales rise in Jan 2021- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Bajaj Auto sales rise in Jan 2021

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख दो-पहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) ने मंगलवार को बताया कि जनवरी, 2021 में उसकी बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और इस दौरान उसने कुल 4,25,199 इकाई की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल समान माह में 3,94,473 इकाई की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि जनवरी, 2021 के दौरान उसकी कुल दो-पहिया वाहनों की बिक्री 3,84,936 इकाई रही, जो एक साल पहले समान माह में 3,32,342 इकाई थी। इस तरह उसकी दो-पहिया बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Image Source : bajaj autoBajaj Auto sales rise in Jan 2021

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में दो-पहिया वाहनों की बिक्री मामूली गिरावट के साथ समीक्षाधीन माह के दौरान 1,57,404 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल समान माह में घरेलू बाजार में 1,57,796 इकाई की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो ने कहा कि उसने जनवरी,2021 में अब तक का सबसे ज्‍यादा निर्यात दर्ज किया है। कंपनी ने इस माह के दौरान 2,27,532 इकाई का निर्यात किया, जबकि कंपनी ने पिछले साल समान माह में 1,74,546 इकाई का निर्यात किया था। निर्यात के मामले में कंपनी ने समीक्षाधीन माह में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।  

वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 35 प्रतिशत गिरावट के साथ जनवरी,2021 में 40,263 इकाई रही, जो पिछले साल समान माह में 62,131 इकाई थी। घरेलू बाजार में थ्री-व्‍हीलर की बिक्री भी जनवरी, 2021 में घटकर 13,353 इकाई रही, जबकि एक साल पहले  समान माह में कंपनी ने 35,076 इकाई की बिक्री की थी। कंपनी ने जनवरी, 2021 में 26,910 थ्री-व्‍हीलर का निर्यात किया, जो जनवरी, 2020 के 27,055 इकाई के निर्यात से कम है।

यह भी पढ़ें: अब बैंक डूबने पर आपको मिलेगा 5 गुना पैसा, वित्त मंत्री ने बजट में की बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें: EPFO खाताधारकों को लगा झटका, 2.5 लाख रुपये से अधिक के अंशदान पर मिलने वाले ब्‍याज पर देना होगा टैक्‍स

यह भी पढ़ें: Income Tax Slab में नहीं हुआ कोई बदलाव, देश में बढ़ी आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या

Latest Business News