A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti, TATA, Hyundai, Mahindra की किन कारों में मिल रहा सबसे बेस्ट डिस्काउंट? यहां चेक करें सारी डिटेल्स

Maruti, TATA, Hyundai, Mahindra की किन कारों में मिल रहा सबसे बेस्ट डिस्काउंट? यहां चेक करें सारी डिटेल्स

धनतेरस, दिवाली और छठ का मौसम आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चमक कार शो-रूम्स में देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसे ऑफर लेकर आई हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए।

Diwali offers on car,- India TV Paisa Image Source : OFFICIAL WEBSITE कारों पर दिवाली ऑफर

धनतेरस, दिवाली और छठ यानी शॉपिंग और ऑफर्स का मौसम। इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी दिवाली धमाका ऑफर्स की बरसात हो रही है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट्स दे रही हैं। ये ऑफर्स पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सभी मॉडलों पर लागू हैं। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह मौका हाथ से जाने लायक नहीं है। आइए गाड़ियों के इन ऑफर के बारे में जानें-

मारुति सुजुकी की कारों में ऑफर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस बार खरीदारों को 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के कुछ मॉडल्स पर कंपनी एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट ऑफर्स का कॉम्बो पैक दे रही है।

कार डिस्काउंट  एक्स-शोरूम कीमत (बेस मॉडल)
WagonR 75,000 रुपये तक 4,98,900 रुपये
Brezza 75,000 रुपये तक 8,25,900 रुपये
Fronx 75,000 रुपये तक 6,84,900 रुपये
Alto K10 45,500 रुपये तक 3,69,900 रुपये
S-Presso 45,500 रुपये तक 3,49,900 रुपये
Celerio 45,500 रुपये तक 4,69,900 रुपये
Swift 43,000 रुपये तक 5,78,900 रुपये
Dzire 40,000 रुपये तक 6,25,600 रुपये
Baleno 1,00,000 रुपये तक 5,98,900 रुपये
Grand Vitara 2,00,000 रुपये तक 10,76,500 रुपये
Jimny 2,50,000 रुपये तक 12,31,500 रुपये
Invicto 2,50,000 रुपये तक 24,97,400 रुपये

हुंडई की कारों में ऑफर

हुंडई की कारों पर भी ग्राहकों को 7 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा मिल सकता है। IONIQ 5 पर मिलने वाला 7 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट इस साल का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार ऑफर माना जा रहा है।

कार डिस्काउंट एक्स-शोरूम कीमत (बेस मॉडल)
IONIQ 5 (EV) 7,05,000 रुपये तक 46,05,000 रुपये
Tucson 80,000 रुपये तक 27,31,661 रुपये
Venue 80,000 रुपये तक 7,26,381 रुपये
Alcazar 60,000 रुपये तक 14,47,305 रुपये
Exter 60,000 रुपये तक 5,68,033 रुपये
Grand i10 Nios 58,000 रुपये तक 5,47,278 रुपये
i20 58,000 रुपये तक 6,86,865 रुपये
Aura 43,000 रुपये तक 5,98,320 रुपये
Creta 40,000 रुपये तक 10,72,589 रुपये
Verna 15,000 रुपये तक 10,69,210 रुपये

टाटा मोटर्स की कारों में ऑफर

टाटा मोटर्स ने अपनी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक रेंज दोनों पर ऑफर निकाला है। कंपनी का यह ऑफर खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो मेड इन इंडिया गाड़ियों को पसंद करते हैं।

कार डिस्काउंट एक्स-शोरूम कीमत (बेस मॉडल)
Altroz 1,35,000 रुपये तक 6,30,390 रुपये
Tiago 45,000 रुपये तक 4,57,490 रुपये
Nexon 45,000 रुपये तक 7,31,890 रुपये
Harrier 75,000 रुपये तक 13,99,990 रुपये
Safari 75,000 रुपये तक 14,66,290 रुपये
Punch 25,000 रुपये तक 5,49,990 रुपये
Curvv 30,000 रुपये तक 9,65,690 रुपये

महिंद्रा की कारों में ऑफर

SUV सेगमेंट की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ने भी अपने कस्टमर्स को खुश करने के लिए तगड़ा ऑफर पेश किया है। Marazzo पर मिलने वाला 3 लाख रुपये का डिस्काउंट इस फेस्टिव सीजन का सबसे बड़ा ऑफर कहा जा रहा है।

कार डिस्काउंट एक्स-शोरूम कीमत (बेस मॉडल)
XUV400 2,50,000 रुपये तक 15,48,999 रुपये
Bolero Neo 95,000 रुपये तक 8,49,000 रुपये
Bolero 90,000 रुपये तक 7,99,000 रुपये
XUV700 50,000 रुपये तक 13,65,800 रुपये
Thar ROXX 2,56,000 रुपये तक 12,25,100 रुपये
Thar (3-door) 1,60,000 रुपये तक 9,99,000 रुपये
Scorpio Classic 40,000 रुपये तक 12,97,701 रुपये
Scorpio N 50,000 रुपये तक 13,20,200 रुपये
XUV3X0 45,000 रुपये तक 7,28,300 रुपये
Marazzo 3,00,000 रुपये तक 14,05,900 रुपये

ध्यान देने योग्य बातें

ये सभी ऑफर्स शहर, डीलर और वैरिएंट के हिसाब से बदल सकते हैं। कुछ जगहों पर GST रिडक्शन (2% तक) भी शामिल है, जो एक्स्ट्रा सेविंग्स देता है। इसलिए खरीदने से पहले अपने लोकल डीलर या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर कन्फर्म करें।

Latest Business News