A
Hindi News पैसा बिज़नेस कर्नाटक में 23 कंपनियां करेंगी 28000 करोड़ का निवेश, मिलेंगी 15000 से ज्यादा नौकरियां

कर्नाटक में 23 कंपनियां करेंगी 28000 करोड़ का निवेश, मिलेंगी 15000 से ज्यादा नौकरियां

कर्नाटक सरकार ने 28,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करने के लिए बृहस्पतिवार को 23 कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।

<p>कर्नाटक में 23...- India TV Paisa Image Source : PTI कर्नाटक में 23 कंपनियां करेंगी 28000 करोड़ का निवेश, मिलेंगी 15000 से ज्यादा नौकरियां

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने 28,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करने के लिए बृहस्पतिवार को 23 कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। सरकार का कहना है कि इससे लगभग 15,000 नौकरियां पैदा होंगी। समझौते में बिजली से चलने वाले वाहन, डाटा केंद्र और रक्षा उद्योग से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

राज्य सरकार ने कहा कि उसकी मंशा आने वाले वर्षों में सबसे अधिक निवेश हासिल करने वाले राज्य के रूप में उभरने की है। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार की उपस्थिति में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 'इन्वेस्ट कर्नाटक' कार्यक्रम में अमेरिका की प्रमुख लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माता कंपनी सी4वी के साथ 4,015 करोड़ रुपये और अडानी डाटा केंद्र के साथ 5,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

येदियुरप्पा ने कहा, "पिछले साल मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक सरकार उद्योगों की 20 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन नए समझौतों के बाद राज्य में कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैं।' 

Latest Business News