Hindi Newsपैसाबिज़नेसTRAI आदेश के बाद Jio को लेकर उठे सवालों के ये हैं जवाब, जानिए अब आगे क्या करेगी कंपनी!
TRAI आदेश के बाद Jio को लेकर उठे सवालों के ये हैं जवाब, जानिए अब आगे क्या करेगी कंपनी!
TRAI ने Reliance Jio को समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने का आदेश दिया है। इसके बाद Jio निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार है और इस पर एक-दो दिनों में अमल करेगा।
TRAI आदेश के बाद Jio को लेकर उठे सवालों के ये हैं जवाब, जानिए अब आगे क्या करेगी कंपनी!
Ankit TyagiPublished : Apr 07, 2017 07:49 am ISTUpdated : Apr 07, 2017 07:58 am IST
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) को TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) की ओर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल गुरुवार को TRAI ने जियो को समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने का आदेश दिया है। इसके बाद जियो ने कहा कि वो निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार है और इस पर एक-दो दिनों में अमल करेगा। अब सवाल उठता है कि जियो के ग्राहकों पर इसका क्या असर होगा। आइए जानते है आदेश के बाद उठे सवालों के जवाब…