A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीयों से अमीर हुए बांग्लादेशी, प्रति व्यक्ति आय के मामले में हिंदुस्तान को छोड़ा पीछे

भारतीयों से अमीर हुए बांग्लादेशी, प्रति व्यक्ति आय के मामले में हिंदुस्तान को छोड़ा पीछे

सही आर्थिक नीति हो और राजनेताओं में अच्छी नियत हो तो कोई भी देश दुनिया में अपना मुकाम बना सकता है।

<p>भारतीयों से अमीर हुए...- India TV Paisa Image Source : PTI भारतीयों से अमीर हुए बांग्लादेशी, प्रति व्यक्ति आय के मामले में हिंदुस्तान को छोड़ा पीछे

सही आर्थिक नीति हो और राजनेताओं में अच्छी नियत हो तो कोई भी देश दुनिया में अपना मुकाम बना सकता है। यही कुछ कर दिखाया है भारत के पड़ौसी देश बांग्लादेश ने। 1971 में पाकिस्तान से अलग हुए इस छोटे से देश ने आर्थिक मोर्चे पर भारत को पीछे छोड़ दिया है। महज 40 साल पहले सबसे गरीब मुल्क माने जाने वाले बांग्लादेश ने भारत को प्रति व्यक्ति आय के मामले में पीछे छोड़ दिया हे।

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

ताजा आर्थिक आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय 2227 डॉलर यानी 1.62 लाख रुपए हो गई है। यह पिछले वित्तीय वर्ष मे 2064 डॉलर यानी 1.46 लाख रुपये थी। वहीं भारत की प्रति व्यक्ति आय 1947 डॉलर यानी 1.41 लाख रुपए है। बता दें कि पिछले साल इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) ने कहा था कि प्रति व्यक्ति GDP के मामले में बांग्लादेश भारत को वर्ष 2020 में पीछे छोड़ देगा

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

बांग्लादेश के कैबिनेट सेक्रेटरी अनवारूल इस्लाम ने कहा कि देश का प्रति व्यक्ति आय अब 2227 डॉलर हो गया है और देश का ग्रोथ रेट 9% की दर से बढ़ा है। दूसरी ओर भारत सरकार के ताजा आंकड़ों को मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां कम होने के कारण देश में प्रति व्यक्ति आय में कमी आई है। भारत की आर्थिक प्रगति भी निगेटिव में पहुंच गई है।

Latest Business News