A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate: सोना की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए शुक्रवार को क्या हैं Gold के दाम

Gold Rate: सोना की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए शुक्रवार को क्या हैं Gold के दाम

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की इस साल अप्रैल-जून तिमाही की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोने की मांग 19.2 फीसदी बढ़ी और यह 76.1 टन पर पहुंच गई।

<p>Gold Rate: सोना की कीमतों...- India TV Paisa Gold Rate: सोना की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए शुक्रवार को क्या हैं Gold के दाम

नई दिल्ली। भारत में त्योहारों की आमद के साथ ही सोने की मांग भी बढ़ रही है। हाजिर बाजार में गिरावट देख रहे सोने के भाव हफ्ते के आखिरी कारोबारी शुक्रवार को वायदा बाजार में चढ़ गए। शुक्रवार को आई तेजी के बाद एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.25 फीसदी यानी 118 रुपये बढ़कर 47,109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.25 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.25 फीसदी बढ़कर 47,118 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर चांदी की बात करें, तो यह 0.17 फीसदी यानी 105 रुपये बढ़कर 63,390 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। मालूम हो कि भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी शामिल होता है। पिछले दो सप्ताह में पीली धातु का हाजिर भाव स्थिर रहा, जबकि चांदी में 1,100 रुपये से अधिक की तेजी आई है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की इस साल अप्रैल-जून तिमाही की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोने की मांग 19.2 फीसदी बढ़ी और यह 76.1 टन पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में आज हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,811.79 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 1,814.80 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.92 डॉलर प्रति औंस पर रही। पैलेडियम 0.3 फीसदी ऊपर 2,408.18 डॉलर और प्लैटिनम 0.1 फीसदी ऊपर 1,000.04 डॉलर पर था। 

हाजिर में घटे सोने के भाव 

गुरुवार को हाजिर भाव में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। कीमती धातु के दाम लगातार 4 दिन से गिर रहे हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 28 रुपये की गिरावट के साथ 46,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी 279 रुपये बढ़कर 62,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 62,371 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे की तेजी के साथ 73.02 पर खुला।

30 अगस्त से 2 सितंबर तक जानें कितना सस्ता हुआ सोना

  • 30 अगस्त को सोने के दाम में 199 रुपये की गिरावट आई थी जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 46389 रुपये हो गई थी।
  • 31 अगस्त को सोने के दाम में 100 रुपये की गिरावट आई थी जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 46,272 रुपये हो गई थी।
  • 1 सितंबर को सोने के दाम में 6 रुपये की गिरावट आई थी जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 46,123 रुपये हो गई थी।
  • 2 सितंबर को सोने के दाम में 28 रुपये की गिरावट आई थी जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 46,193 रुपये हो गई थी

Latest Business News