A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना चांदी हुआ सस्ता, जानिए 29 अप्रैल को क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

सोना चांदी हुआ सस्ता, जानिए 29 अप्रैल को क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

कोरोना संकट के बीच सोना चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है।

<p>सोना चांदी हुआ सस्ता,...- India TV Paisa सोना चांदी हुआ सस्ता, जानिए 29 अप्रैल को क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

कोरोना संकट के बीच सोना चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है। गुरुवार 29 अप्रैल को सोने की कीमत में 3,100 रुपये प्रति 100 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसका मतलब है, 10 ग्राम सोना की कीमत 310 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गई हैं। बता दें कि पूरे भारत में शादी के मौसम ने पीली धातु की मांग को बढ़ा दिया है। ऐसे में ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। 

इस बीच, वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा कोविड महामारी के बीच आर्थिक सुधार की सहायता के लिए आसान मौद्रिक नीति को बनाए रखने की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में वृद्धि हुई। सोना हाजिर 0.2 फीसदी बढ़कर 1,784.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 1,784.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

मुंबई, पुणे, दिल्ली, बैंगलोर में सोने की कीमत की दर (10 ग्राम)

मुंबई में सोने की दर 22 कैरेट के लिए 44,490 रुपये और 24 कैरेट के लिए 45,490 रुपये है। दिल्ली में आज सोने का भाव 22 कैरेट के लिए 45,690 रुपये और 24 कैरेट के लिए 49,870 रुपये है। पुणे में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,490 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 45,490 रुपये है। नागपुर में, सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,490 रुपये और 24 कैरेट के लिए 45,490 रुपये है।

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

चेन्नई में, सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,380 रुपये और 24 कैरेट के लिए 48,400 रुपये है। बेंग्लोर में, सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,150 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 48,180 रुपये है। कोलकाता में, सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 46,440 रुपये और 24 कैरेट के लिए 49,140 रुपये है। हैदराबाद में सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,150 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 48,160 रुपये है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 45,690 रुपये और 24 कैरेट के लिए 49,870 रुपये है।

Latest Business News