A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल डीजल ने 4 दिन बाद दी बड़ी राहत, आज ही फुल करवा लीजिए कार की टंकी

पेट्रोल डीजल ने 4 दिन बाद दी बड़ी राहत, आज ही फुल करवा लीजिए कार की टंकी

पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले 4 दिनों से जारी तेजी आज शनिवार को थम गई।

<p>पेट्रोल डीजल की...- India TV Paisa पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले 4 दिनों से जारी तेजी आज शनिवार को थम गई। 

पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले 4 दिनों से जारी तेजी आज शनिवार को थम गई। 8 मई शनिवार को देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया है। इससे पहले चार दिनों तक दोनों ईंधनों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते चार ही दिन में पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। लगातार चार दिन में ही डीजल का दाम एक रुपया प्रति लीटर महंगा हो चुका है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। 

शनिवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.61 रुपये व डीजल की कीमत 88.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। पेट्रोल डीजल के दाम में मंगलवार से बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी, वहीं बुधवार को इसके दाम 19 पैसे बढ़े, गुरुवार को 25 पैसे और शुक्रवार को 28 पैसे का इजाफा किया गया। ऐसे ही अगर डीजल की बात की जाए तो इतने ही दिन की बढ़ोत्तरी से ये 1 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया।

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

अन्य शहरों में क्या हैं दाम 

चेन्नई में पेट्रोल 93.15 रुपये और डीजल 86.65 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 84.57 रुपये प्रति लीटर है। श्री गंगानगर में पेट्रोल 102.15 रुपये और डीजल 94.38 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 89.44 रुपये और डीजल 82.18 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 99.28 रुपये और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.36 रुपये और डीजल 82.10 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 94.30 रुपये और डीजल 86.64 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.80 रुपये और डीजल 81.40 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 93.52 रुपये और डीजल 86.94 रुपये प्रति लीटर है।

चुनाव के चलते ठहरे थे दाम

बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।

Latest Business News