A
Hindi News पैसा बिज़नेस वीडियो एप Moj पर मिलेंगी Snapchat की खूबियां, चौंका देंगे ये फीचर

वीडियो एप Moj पर मिलेंगी Snapchat की खूबियां, चौंका देंगे ये फीचर

देश में टिकटॉक भले ही बैन हो गया हो, लेकिन उस जैसे शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की भरमार है।

<p>snapchat</p>- India TV Paisa Image Source : FILE snapchat

वीडियो प्लेटफॉर्म पर इस बढ़ती जंग के बीच अब कंपनियां नए नए फीचर लाने पर जोर दे रहे हैं। इसी बीच लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म Moj ने इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्नैपचैट के साथ करार किया है। इसके तहत अब Moj पर स्नैपचैट के कई एआई फीचर्स दिखाई देंगे, जिनका इस्तेमाल यूजर अपने वीडियो में कर सकेंगे। Moj के 80 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स हैं। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Moj ने बुधवार को कहा कि उसने स्नैपचैट की कंपनी स्नैप इंक के साथ करार किया है। इसके तहत यूजर्स के लिए AR (Augmented Realty) क्षमताएं और बेहतर कैमरा फीचर्स मिल सकेंगे। साझेदारी के तहत, Moj स्नैप के हाल ही में लॉन्च किए गए कैमरा किट को शामिल करेगा, जिससे Moj के क्रिएटर कंटेंट बनाते समय सीधे स्नैपचैट के लेंस कैरोसेल का उपयोग कर सकेंगे।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

एक बयान में कहा गया है कि Moj अपने यूजर्स के लिए कई चरणों में 400 से अधिक लेंस विकसित करेगा। जिससे यूजर्स शॉर्ट वीडियो कंटेंट का आनंद ले सकेंगे।  Moj, जिसने अपने समुदाय को उपयोग करने के लिए 30 से अधिक लेंस जारी किए हैं, भारत में Snapchat आधिकारिक लेंस निर्माता (OLC) के साथ सहयोग करेगा ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके।

Latest Business News