A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुकेश अंबानी फ‍िर बने एशिया के सबसे अमीर आदमी, भारत में रहते हैं 140 अतिधनाढ्य लोग

मुकेश अंबानी फ‍िर बने एशिया के सबसे अमीर आदमी, भारत में रहते हैं 140 अतिधनाढ्य लोग

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं, ग्लोबल लिस्ट में उनका स्थान 24वां है। उनके पास कुल संपत्ति 50.5 अरब डॉलर है।

Mukesh Ambani became again Asia's richest man Check 140 richest person list in india- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Mukesh Ambani became again Asia's richest man Check 140 richest person list in india

नई दिल्‍ली। अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्‍यादा अतिधनाढ्य लोग रहते हैं। प्रतिष्ठित फोर्ब्‍स मैग्‍जीन (Forbes magazine) द्वारा जारी दुनिया के अरबपतियों की 35वीं वार्षिक लिस्‍ट के अनुसार रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक साल बाद फ‍िर से एशिया का सबसे अमीर व्‍यक्ति होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले एक साल से इस स्‍थान पर चीन के कारोबारी दिग्‍गज जैक मा (Jack Ma) काबिज थे।

फोर्ब्‍स की नई लिस्‍ट के मुताबिक अमेजन के सीईओ और संस्‍थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) लगातार चौथे वर्ष दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बनने में सफल रहे हैं। उनके पास कुल संपत्ति 177 अरब डॉलर है, जो एक  साल पहले 64 अरब डॉलर थी। अमेजन के शेयरों में जोरदार उछाल से उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। दूसरे स्‍थान पर स्‍पेसएक्‍स के संस्‍थापक एलन मस्‍क हैं, उनकी संपत्ति बढ़कर 151 अरब डॉलर हो गई है।  

अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति है और वह दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्‍ट में 10वें स्‍थान पर भी हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं, ग्‍लोबल लिस्‍ट में उनका स्‍थान 24वां है। उनके पास कुल संपत्ति 50.5 अरब डॉलर है।

सबसे ज्‍यादा धनाढ्य अमेरकिा में

अमेरिका में सबसे ज्‍यादा 724 अतिधनाढ्य लोग रहते हैं। दूसरे स्‍थान पर चीन है, जहां अरबपतियों की संख्‍या 698 है। भारत तीसरे स्‍थान पर है और यहां 140 अरबपति रहते हैं। इसके बार जर्मनी और रूस का स्‍थान है, जहां अरबपतियों की संख्‍या क्रमश: 136 और 117 है। फोर्ब्‍स का कहना है कि एशिया प्रशांतक्षेत्र के 1149 अरबपतियों की कुल संपत्ति 4.7 लाख करोड़ डॉलर है, जबकि अमेरिका के अरबपतियों की कुल संपत्ति 4.4 लाख करोड़ डॉलर है।  

सबसे कम उम्र 18 साल का है अरबपति

फोर्ब्‍स की ग्‍लोबल लिस्‍ट में 106 अरबपति 40 साल और इससे कम उम्र के हैं। सबसे युवा अरबपति जर्मनी के 18 साल के केविन डेविड लेहमन है, जिनके पिता गुंटेर लेहमन ने अपनी हिस्‍सेदारी उनके नाम कर दी है। उनकी संपत्ति 3.3 अरब डॉलर है और लिस्‍ट में इसका स्‍थान 925 है।

भारत के टॉप-10 सबसे अमीर व्‍यक्ति

रैंक नाम नेट वर्थ शहर
1 मुकेश अंबानी 84.5 अरब डॉलर मुंबई
2 गौतम अडानी 50.5 अरब डॉलर अहमदाबाद
3 शिव नादर 23.5 अरब डॉलर दिल्‍ली
4 राधाकृष्‍ण दमानी 16.5 अरब डॉलर मुंबई
5 उदय कोटक 15.9 अरब डॉलर मुंबई
6 लक्ष्‍मी मित्‍तल 14.9 अरब डॉलर लंदन
7 कुमार मंगलम बिड़ला 12.8 अरब डॉलर मुंबई
8 साइरस पूनावाला 12.7 अरब डॉलर पुणे
9 दिलीप सांघवी 10.9 अरब डॉलर मुंबई
10 सुनील मित्‍तल एंड फैमिली 10.5 अरब डॉलर दिल्‍ली

 दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर व्‍यक्ति

रैंक  नाम  नेट वर्थ देश उम्र इंडस्‍ट्री
1 जेफ बेजोस 177 अरब डॉलर अमेरिका 57 टेक्‍नोलॉजी
2 एलन मस्‍क 151 अरब डॉलर अमेरिका 49 ऑटोमोटिव
3 बर्नार्ड अरनॉल्‍ट एंड फैमिली 150 अरब डॉलर फ्रांस 72 फैशन एंड रिटेल
4 बिल गेट्स 124 अरब डॉलर अमेरिका 62 टेक्‍नोलॉजी
5 मार्क जुकरबर्ग 97 अरब डॉलर अमेरिका 36 टेक्‍नोलॉजी
6 वॉरेन बफे 96 अरब डॉलर अमेरिका 90 फाइनेंस एंड इनवेस्‍टमेंट
7 लैरी एलीसन 93 अरब डॉलर अमेरिका 76 टेक्‍नोलॉजी
8 लैरी पेज 91.5 अरब डॉलर अमेरिका 48 टेक्‍नोलॉजी
9 सर्जी ब्रिन 89 अरब डॉलर अमेरिका 47 टेक्‍नोलॉजी
10 मुकेश अंबानी 84.5 अरब डॉलर भारत 63 डाइवर्सीफाइड

Jio ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, उपभोक्‍ताओं के फायदे के लिए Reliance ने मिलाया Airtel के साथ हाथ

Big Offer! 809 रुपये वाला LPG रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 9 रुपए में खरीदने का मौका, ऐसे कराएं बुकिंग

कमजोर डॉलर और कोरोना की चिंता से सोने की कीमत में आया आज बड़ा बदलाव...

अंबानी, अडाणी को छोड़नी होगी अपनी ये कुर्सी, सरकार लागू करने जा रही है ये नियम

बड़ी खुशखबरी, ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन विफल होने पर बैंक आपको देंगे रोज 100 रुपये का मुआवजा

Latest Business News