A
Hindi News पैसा बिज़नेस हाय महंगाई! दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार, जनवरी से अब तक 4.43 रुपये महंगा हुआ तेल

हाय महंगाई! दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार, जनवरी से अब तक 4.43 रुपये महंगा हुआ तेल

लगातार चौथे दिन शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

<p>हाय महंगाई! दिल्ली...- India TV Paisa Image Source : INDAITV हाय महंगाई! दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार, जनवरी से अब तक 4.43 रुपये महंगा हुआ तेल

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की चढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार चौथे दिन शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई। शुक्रवार यानी 12 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 28 से 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल के दाम 35 पैसे से 38 पैसे तक बढ़ गए। 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार यानी आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 88.14 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 94.64रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 89.44 रुपये लीटर है और चेन्नई में 90.44 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल आज 78.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 85.32 प्रति लीटर है, कोलकाता में डीजल के दाम 81.96 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 83.52 रुपये प्रति लीटर है।

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

इसके अलावा, नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 87.05 और डीजल 78.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गए। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 90.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। लखनऊ में पेट्रोल के दाम बढ़कर 86.99 और डीजल 78.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गए।

जनवरी से 4.43 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

कीमतें कितनी तेजी से बढ़ी हैं इसका अंदाजा आप कुछ आंकड़ों से लगा सकते हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 83.71 रुपये की दर से बिक रहा था। वहीं 1 फरवरी को बजट पेश होते समय पेट्रोल 86.30 पैसे पर बिक रहा था। ऐसे में जनवरी में पेट्रोल की कीमतों में 4.43 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। वहीं बजट के बाद से इसमें 1.49 रुपये की तेजी आ चुकी है। 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 88.14 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 94.64 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 89.44 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 90.44 रुपये प्रति लीटर
नोएडा (Noida Petrol Price Today): 87.05 रुपये प्रति लीटर

प्रमुख शहरों में डीजल के दाम

दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 78.38 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 85.32 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 81.96 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 83.52 रुपये प्रति लीटर
नोएडा (Noida Diesel Price Today): 78.80 रुपये प्रति लीटर

Latest Business News