A
Hindi News पैसा बिज़नेस फरवरी के महीने में कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़त दर्ज

फरवरी के महीने में कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़त दर्ज

कृषि मजदूरों के लिए महंगाई दर बढ़कर 2.67 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो कि जनवरी के महीने में 2.17 प्रतिशत पर थी। वहीं ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.76 प्रतिशत हो गई है , जो कि इससे पिछले महीने में 2.35 प्रतिशत पर थी।

<p>ग्रामीण क्षेत्र में...- India TV Paisa Image Source : PTI ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ी महंगाई 

नई दिल्ली। फरवरी के दौरान कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई दर में बढ़त देखने को मिली है। अवधि के दौरान कृषि मजदूरों के लिए महंगाई दर बढ़कर 2.67 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो कि जनवरी के महीने में 2.17 प्रतिशत पर थी। वहीं ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.76 प्रतिशत हो गई है , जो कि इससे पिछले महीने में 2.35 प्रतिशत पर थी।

सीपीआई-एएल (कृषि मजदूर) और सीपीआई-आरएल (ग्रामीण मजदूर) के खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2021 में क्रमश: 1.55 प्रतिशत और 1.85 प्रतिशत थी। कृषि मजदूरों और ग्रामीण मजदूरों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी 2021 की तुलना में फरवरी 2021 में एक-एक अंक घटकर क्रमश: 1037 और 1044 अंक रहा। फरवरी 2020 में सीपीआई-एएल 1010 और सीपीआई-आरएल 1016 पर था।

इससे पहले आए आंकड़ों के मुताबिक खुदरा खाद्य महंगाई दर (Consumer Food Price Index) फरवरी के दौरान 3.87 प्रतिशत के स्तर पर रही है जो कि जनवरी में 1.96 प्रतिशत के स्तर पर थी। इस दौरान शहरी और ग्रामीण दोनो ही इलाकों में महंगाई दर का दबाव देखने को मिला है। फरवरी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में दर 2.89 प्रतिशत रही, जोकि जनवरी में 1.11 प्रतिशत के स्तर पर थी। वहीं फरवरी के दौरान शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 5.63 प्रतिशत पर रही जो कि फरवरी में 3.36 प्रतिशत पर थी। वहीं बीते साल के मुकाबले मीट, अंडे, दूध, तेल, फल, दाल, मसालों की कीमत में बढ़त देखने को मिली है। वहीं सब्जियां, चीनी, सस्ते हुए हैं।

इसके साथ ही फरवरी के महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 4.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं जनवरी में महंगाई दर 2.03 प्रतिशत पर थी। फरवरी के दौरान चौतरफा महंगाई का असर देखने को मिला है। इस दौरान प्राइमरी आर्टिकल, फ्यूल और पावर, मैन्य़ूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स और खाद्य पदार्थों सभी मुख्य सेग्मेंट में महंगाई दर में बढ़त देखने को मिली है।

Latest Business News