Hindi News पैसा बिज़नेस 6 दिन की तेजी के बाद रुपए में आई कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 43 पैसे गिरकर 68.96 पर हुआ बंद

6 दिन की तेजी के बाद रुपए में आई कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 43 पैसे गिरकर 68.96 पर हुआ बंद

बाजार सूत्रों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे आने से पहले बाजार में सतर्कता के रुख तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव बढ़ गया।

Rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE Rupee

 मुंबई। रुपए में मंगलवार को लगातार छठे दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया। आयातकों के बीच डॉलर की मांग बढ़ने से भारतीय रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 43 पैसे की गिरावट के साथ 68.96 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे आने से पहले बाजार में सतर्कता के रुख तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव बढ़ गया। 

अतंरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए की विनिमय दर 68.53 पर खुली और कारोबार के दौरान यह गिरकर 69.05 तक दिन के निम्नतम स्तर तक फिसलने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 43 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 68.96 प्रति डॉलर पर बंद हुई। 

सोमवार को रुपया 57 पैसे की तेजी के साथ सात माह के उच्च स्तर 68.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 268.40 अंक अथवा 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। 

Latest Business News