A
Hindi News पैसा बिज़नेस 42 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया, डॉलर के मुकाबले 73.15 पर पहुंचा

42 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया, डॉलर के मुकाबले 73.15 पर पहुंचा

तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 73.15 पर पहुंचा।

Rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE Rupee

मुंबई। तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 73.15 पर पहुंचा। डीलरों ने बताया कि कच्चे तेलों की कीमत में चार प्रतिशत की गिरावट के बाद रुपए में भी उछाल देखा गया। 

 

कच्चे तेल की कीमत में 4.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो तीन महीने में किसी एक दिन में सबसे अधिक गिरावट है। कच्चे तेल की कीमत अब 76.24 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 76.79 डॉलर प्रति बैरल थी। मंगलवार को स्थानीय मुद्रा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.57 पर बंद हुई थी। 

शुद्ध आधार पर, मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 340.35 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 116.41 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्‍स बुधवार को 444.39 अंक या 1.31 प्रतिशत उछलकर 34,291.62 अंक पर खुला।  

Latest Business News