A
Hindi News पैसा बिज़नेस Stock Market: घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला

Stock Market: घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है।

stock market- India TV Paisa stock market

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.19 पर 220.78 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 38,101.18 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स मजबूती के साथ 37,994.48 पर खुला और 38,109.67 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,880.40 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.65 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 11,290.20 पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,257.70 पर खुला और 11,297.65 तक उछला। पिछले सत्र में निफ्टी 11,234.55 पर बंद हुआ था।

बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में हो रहे प्रयासों से वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है जिसे भारतीय बाजार में निवेशकों में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत 

चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया 71.07 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की मजबूती बनी नहीं रह पायी और कारोबार के कुछ ही देर में यह 70.92 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों में अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लकर उत्साह है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 263.11 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।

Latest Business News